गुड़हल का पौधा लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

 वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों से जुड़ी हुई काफी जानकारी दी गई है। जैसे कि कौनसा पौधा घर में लगाना चाहिए और कौनसा नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि कई बार लोग घर की खूबसूरती बढ़ाने के चलते ऐसे पौधे को घर ले आते हैं, जिनका असर उनके पूरे जीवन पर पड़ता है। ऐसे में आज हम गुड़हल का फूल लगाने के कुछ नियमों (Vastu Tips) को आपके साथ साझा करेंगे, जो इस प्रकार हैं –

नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर

लाल गुड़हल का फूल माता लक्ष्मी को अति प्रिय है, जो लोग देवी लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं और घर से दरिद्रता को दूर करना चाहते हैं, उन्हें मां को यह फूल अवश्य अर्पित करना चाहिए। इससे मां प्रसन्न होती हैं। साथ ही घर से नकारात्मक ऊर्जा (Vastu Tips For Placing Hibiscus Plant) समाप्त होती है।

इस दिशा में लगाएं गुड़हल का पौधा

ऐसा कहा जाता है कि गुड़हल का पौधा घर की पूर्व या उत्तर दिशा (Hibiscus Plant Vastu Direction) में लगाना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन दिशाओं में गुड़हल लगाने से भगवान सूर्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही घर में बरकत बनी रहती है।

शुक्रवार को लगाएं गुड़हल का पौधा

गुड़हल का पौधा शुक्रवार के दिन लगाना शुभ माना जाता है। इसे घर में लगाने से कुंडली से ग्रहों की अशुभ स्थिति समाप्त होती है। साथ ही कारोबार में सफलता मिलती है। इसके अलावा इस पौधे को लगाने (Gudhal Ke Paudhe Ke Fayde) से आर्थिक तंगी से निजात मिलता है और घर में धन, वैभव, शांति का वास होता है।

भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है यह स्तोत्र...
नर्मदा नदी में स्नान के होते हैं अद्भुत लाभ

Check Also

Varuthini Ekadashi के दिन इस तरह करें तुलसी माता की पूजा

 हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2025) का व्रत …