मूंगा रत्न पहनने से किन राशि वालों की चमक जाती है किस्मत? जानें

आपने अक्सर लोगों को कई तरह के रत्न पहने देखा होगा, जिसमें लाल कलर का मूंगा रत्न भी शामिल है. रत्नों का लोगों के जीवन पर काफी अच्छा प्रभाव रहता है. रत्न शास्त्र के अनुसार, लाल मूंगा धारण करने से लोगों को कई तरह के लाभ मिलते हैं. ऐसी मान्यता है कि लाल रंग का मूंगा रत्न पहनने से लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होता है और ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को ऊर्जा, तेज का प्रतीक माना जाता है. मूंगा पहनने से लोगों को दुश्मनों से छुटकारा मिलता है और जीवन आने वाली बाधाओं से मुक्ति मुक्ति मिलती है. इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलने लगती है.

ज्योतिषाचार्य पंडित नारायण हरि ने टीवी9 हिंदी डिजिटल से बातचीत में बताया कि लाल रंग का मूंगा रत्न पहनने से लोगों की कुंडली से मांगलिक दोष दूर होता है और व्यक्ति के जीवन पर मांगलिक दोष का बुरा प्रभाव खत्म होने लगता है. इसके अलावा जिन लोगों को वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वह भी मूंगा रत्न धारण कर सकते हैं.

रत्न शास्त्र के मुताबिक, मूंगा रत्न धारण करने से व्यक्ति का आलस्य दूर होता है. इस रत्न को पहनने से व्यक्ति के विचारों में स्पष्टता आती है और सभी कामों को समय के अंदर पूरा करने का साहस मिलता है. पहनने से व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है. जिन लोगों को चिंता या अवसाद ज्यादा रहता है, उन्हें मूंगा जरूर धारण करना चाहिए.

हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं है मूंगा रत्न

लाल रंग का मूंगा रत्न हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता है. इसको केवल वे लोग पहन सकते हैं जो मेष, वृश्चिक राशि वाले हों या लग्न में सिंह, धनु, मीन राशि वाले हों. यदि उनकी कुंडली में मांगलिक दोष हो तो ऐसे व्यक्ति को मूंगा धारण करने से लाभ मिलता है. मूंगा मांगलिक दोष के प्रभाव को कम करता है. इसको लेकर एक जरूरी ये बात है कि जो लोग मूंगा के साथ नीलम रत्न पहनते हैं उन्हें नुकसान उठना पड़ सकता है. इसलिए मूंगा पहनने वाले लोग नीलम रत्न न पहनें.

बसंत पंचमी पर इस वंदना से मां सरस्वती को करें खुश
आज बसंत पंचमी पर मां सरस्वती के इन मंत्रों से करें पूजा

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …