बसंत पंचमी से लेकर फरवरी माह में मनाए जाएंगे ये बड़े त्योहार

फरवरी माह की शुरुआत कालाष्टमी व्रत षटतिला एकादशी और प्रदोष व्रत के साथ हो रही है। इसके बाद दूसरे सप्ताह में मौनी अमावस्या गणेश चतुर्थी कुंभ संक्रांति और वसंत पंचमी है जो छात्रों और कलाकारों के लिए एक खास दिन होने वाला है। इस शुभ दिन पर देवी सरस्वती की पूजा का विधान है। आइए फरवरी माह के व्रत और त्योहार की तिथि के बारे में जानते हैं –

साल के दूसरे महीने फरवरी माह की शुरुआत हो चुकी है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह माघ महीने के नाम से जाना जाता है। इस महीने का अपना एक धार्मिक महत्व है। फरवरी महीने में ज्यादा त्यौहार नहीं आते हैं, लेकिन फिर भी यह महीना सभी के लिए इतना खास है क्योंकि इस महीने में केवल 28 दिन होते हैं।

इस महीने की शुरुआत कालाष्टमी व्रत, षटतिला एकादशी और प्रदोष व्रत के साथ हो रही है। इसके बाद दूसरे सप्ताह में मौनी अमावस्या, गणेश चतुर्थी, कुंभ संक्रांति, विनायक चतुर्थी और बसंत पंचमी है, जो छात्रों और कलाकारों के लिए एक खास दिन होने वाला है। इस शुभ दिन पर देवी सरस्वती की पूजा का विधान है।

माह के तीसरे सप्ताह में रथ सप्तमी, भीष्म अष्टमी और नर्मदा जयंती मनाई जाएगी, जिसका अपना एक खास महत्व है। वहीं महीने के आखिरी सप्ताह में प्रदोष व्रत, ललिता जयंती, माघ पूर्णिमा पड़ रही है। आइए फरवरी माह के व्रत और त्योहार की तिथि के बारे में जानते हैं, जो इस प्रकार है –

फरवरी माह के व्रत और त्योहार 2024

  • षटतिला एकादशी – 6 फरवरी, 2024
  • कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत -7 फरवरी, 2024
  • मासिक शिवरात्रि – 8 फरवरी, 2024
  • माघ मास की अमावस्या, मौनी अमावस्या – 9 फरवरी, 2024
  • कुंभ संक्रांति, गणेश जयंती, विनायक चतुर्थी – 13 फरवरी, 2024
  • बसंत पंचमी – 14 फरवरी, 2024
  • रथ सप्तमी, नर्मदा जयंती – 16 फरवरी, 2024
  • जया एकादशी – 20 फरवरी, 2024
  • शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत – 21 फरवरी, 2024
  • गुरु रविदास जयंती, ललिता जयंती – 24 फरवरी, 2024
  • माघ पूर्णिमा व्रत – 24 फरवरी, 2024
  • संकष्टी चतुर्थी – 28 फरवरी, 2024
फरवरी में इस दिन मनाया जाएगा प्रदोष व्रत
इस साल कब है नर्मदा जयंती? जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व!

Check Also

Varuthini Ekadashi के दिन इस तरह करें तुलसी माता की पूजा

 हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2025) का व्रत …