हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है। ऐसा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और देवों के देव महादेव प्रसन्न होते हैं। इस बार माघ माह में प्रदोष व्रत 7 फरवरी को है। ज्योतिष शास्त्र में प्रदोष व्रत को लेकर कुछ उपाय बताए गए हैं।
सनातन धर्म में प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा-व्रत करने का विधान है। हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है। ऐसा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं। इस बार माघ माह में प्रदोष व्रत 7 फरवरी को है। ज्योतिष शास्त्र में प्रदोष व्रत को लेकर कुछ उपाय बताए गए हैं, जिससे कई मुश्किलों से निजात पाया जा सकता है।
प्रदोष व्रत के उपाय
-इस दिन व्रत करने से भगवान शिव जी के साथ भगवान हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। प्रदोष व्रत के दिन पूजा के दौरान ”ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नमः” मंत्र का जाप करने से साधक आर्थिक तंगी से छुटकारा पाया सकता है।
-प्रदोष व्रत के दिन भगवान भोलेनाथ का विधिपूर्वक अभिषेक करें और मां पार्वती को शृंगार की चीजें अर्पित करें। कहा जाता है कि इस उपाय को करने से इंसान का वैवाहिक जीवन सदैव सुखमय रहता है।
-कुंडली में शुक्र दोष होने पर शादी में बाधाएं आती हैं। ऐसे में कुंडली में शुक्र को मजबूत करने के लिए प्रदोष व्रत के दिन जल में शहद और सफेद तिल डालकर भगवान शिव का अभिषेक करें और दीपक जलाकर पूजा करें। मान्यता है कि इस टोटके को करने से जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है।
प्रदोष व्रत 2024 शुभ मुहूर्त
दैनिक पंचांग के अनुसार, माघ महीने की कृष्ण पक्ष की तिथि का आरंभ 7 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 02 मिनट पर होगा और इसके अगले दिन यानी 8 फरवरी को सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर तिथि का समापन होगा। प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा सांध्यकाल में करने का विधान है। प्रदोष व्रत की पूजा-अर्चना 7 फरवरी को शाम 06 बजकर 05 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 41 मिनट तक के बीच में