जनवरी में इस दिन बन रहा है गुरु पुष्य योग

साल 2024 का पहला गुरु पुष्य योग 25 जनवरी के दिन पड़ रहा है। इस दिन को ज्योतिष शास्त्र में बहुत शुभ माना गया है। ऐसी मान्यता है कि इस शुभ दिन पर खरीदारी निवेश व्यापारिक लेन-देन पूजा नाम जप आदि करना शुभ माना जाता है। आइए इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों को जानते हैं –

गुरु पुष्य नक्षत्र का बड़ा महत्व है। शास्त्रों के अनुसार, यह मंगल से संबंधित कार्यों यानी निवेश, व्यापारिक लेन-देन, सोना-चांदी खरीदने और धन प्राप्ति के लिए अत्यंत शुभ है। साल 2024 का पहला पुष्य नक्षत्र गुरुवार के दिन पड़ने वाला है, जो बेहद खास माना जा रहा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीदारी करने से घर में संपन्नता आती है।

गुरु पुष्य योग का धार्मिक महत्व

पाणिनि संहिता के अनुसार, ”पुष्य सिद्धौ नक्षत्रे सिध्यन्ति अस्मिन् सर्वाणि कार्याणि सिध्यः। पुष्यन्ति अस्मिन् सर्वाणि कार्याणि इति पुष्य।।” इस श्लोक का अर्थ है कि पुष्य नक्षत्र (Guru Pushya Yog) के दौरान किया गए सभी कार्य सफल होते हैं। इसलिए इसे नक्षत्रों में सबसे महत्वपूर्ण जाता है।

गुरु पुष्य योग तिथि और समय

हिंदू पंचांग के अनुसार, गुरु पुष्य योग 25 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को सुबह 8:16 बजे से आरंभ होगा। साथ ही इसका समापन 26 जनवरी सुबह 10:28 बजे पर होगा। इस दौरान आप खरीदारी समेत अन्य शुभ कार्य कर सकते हैं।

गुरु पुष्य नक्षत्र में करें ये काम, होगा जबरदस्त लाभ

  • इस नक्षत्र में आपके घर में प्रवेश करने वाली स्थायी समृद्धि लंबे समय तक बनी रहती है।
  • ऐसी मान्यता है कि यह ज्ञान प्राप्त करने के लिए एक अनुकूल समय है।
  • इस शुभ दिन पर आध्यात्मिक कार्य भी किए जाते हैं।
  • यह मंत्रों का जाप, यंत्रों का उपयोग, पूजा, जप और शुभ समारोह आयोजित करने का एक उचित समय है।
  • इस दिन धन-वैभव की प्राप्ति के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है।
  • इस दिन धार्मिक स्थान पर जाना शुभ माना जाता है।

अपनी बेटी के लिए चुनिए माता सीता के ये नाम, जानिए इनका अर्थ भी!
तुलसी के साथ रख सकते हैं ये पौधे...

Check Also

Varuthini Ekadashi के दिन इस तरह करें तुलसी माता की पूजा

 हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2025) का व्रत …