इस दिन है मोहिनी एकादशी, राशि के अनुसार मंत्र का करे जाप

मई के महीने में 23 मई 2021 को मोहिनी एकादशी का पर्व आने वाला है। आप सभी को बता दें कि यह एकादशी वैशाख शुक्ल ग्यारस के दिन मनाई जाती है। जी दरअसल मोहिनी एकादशी पर भगवान विष्णु की आराधना करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है और तो और शाश्वत शांति भी प्राप्त होती है। आज हम इस एकादशी के आने से पहले आपको बताने जा रहे लक्ष्मी पति नारायण मंत्र जिनका जाप आपको करना चाहिए. कहा जाता है अपनी राशि के अनुसार विष्णु मंत्र को पढ़कर आप लक्ष्मी पति नारायण को प्रसन्न कर सकते हैं।
मेष- ॐ ह्रीं श्रीं श्रीलक्ष्मीनारायणाय नम:। वृष- ॐ गोपालाय उत्तरध्वजाय नम:। मिथुन- ॐ क्लीं कृष्णान नम:। कर्क- ॐ ह्रीं हिरण्यगर्भाय अव्यक्तरूपिणे नम:। सिंह- ॐ क्लीं ब्राह्मणे जगदाधाराय नम:। कन्या– ॐ पीं पिताम्बराय नम:। तुला- ॐ तत्वनिरंजनाय तारक रामाय नम:। वृश्चिक- ॐ नारायणाय सूरसिंहाय नम:। धनु- ॐ श्रीं देवकृष्णाय उर्ध्वजाय नम:। मकर- ॐ श्रीं वत्सलाय नम:। कुंभ- ॐ श्रीं उपेन्द्राय अच्युताय नम:। मीन- ॐ क्लीं उद्धृताय उद्धारिणे नम:।
जानिए कब है अक्षय तृतीया, और इस दिन क्यों खरीदना शुभ होता है सोना
रुद्राक्ष पहनना सदैव माना जाता है शुभ, जानिए क्या है इसका महत्व...

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …