- तृतीया तिथि का आरंभ: 14 मई 2021 को प्रात: 05 बजकर 38 मिनट से.
- तृतीया तिथि का समापन: 15 मई 2021 को प्रात: 07 बजकर 59 मिनट तक.
- अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त: प्रात: 05 बजकर 38 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक
- अवधि: 06 घंटा 40 मिनट
अक्षय तृतीया को सोना खरीदना माना जाता है शुभ, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
हिंदू पंचांग के मुताबिक़, अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 14 मई 2021 को पड़ेगा. इस दिन सभी शुभ कार्य बिना पंचांग को देखे किये जा सकते हैं. मान्यता है कि इस दिन जो भी कार्य किये जाते हैं वह बहुत ही फलदायी होते हैं. इस दिन भूमि पूजन, गृह प्रवेश, धार्मिक कार्य से लेकर विवाह तक सभी कार्य किये जाते हैं.
ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ फलदायी होता है. इन दिन सोना खरीदना पीढ़ियों के साथ बढ़ता है. इस लिए यह मान्यता है कि इस दिन सोना जरूर खरीदना चाहिए.
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त