हिंदू नववर्ष 2021: नव संवत्सर पर चाहने वालों को हिंदू नववर्ष 2021 की यूं दे शुभकामनाएं

हिंदू नववर्ष 2021 का आरंभ चैत्र माह शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होता है. आदिशक्ति मां भवानी देवी दुर्गा की कृपा हम सब पर वर्षभर बरसती रहे. हिंदू नववर्ष 2021 पर हिन्दू रीति के अनुसार एक दूसरे को हिंदू नववर्ष 2021 शुभकामनाएं देने के कुछ संदेश अपने मित्रों, करीबियों और स्वजनों के बीच शेयर कर सकते हैं ताकि हिंदू नववर्ष 2021 के मंगल संदेश सबके लिए खुशियां लेकर आए.
-नव संवत्सर विक्रम संवत-2078 की समस्त सनातन धर्म प्रेमियों को हार्दिक शुभकामनाएं. -मां भगवती महालक्ष्मी महामाया नव संवत्सर में हम सभी का कल्याण करे. -चैत्र नवरात्रि और नव संवत्सर की सभी को शुभकामनाएं. -हिन्दू नव वर्ष की भारतवंशियों को मंगलकामनाएं. -आर्य संस्कृति अमर रहे, विक्रम संवत 2078 की अनंत शुभकामनाएं. -बसंत की बहार हो, खुशियों का संचार हो नव वर्ष की पावन बेला में नेह हो, सत्कार हो. -स्वर्णिम सूरज की बेला में विक्रम संवत 2078 की अशेष शुभकामनाएं. -देवी के नौ रूपों सा दिव्य हो नूतन संवत्सर. -विक्रम संवत 2078 में महाकाल की कृपा हम सब पर बनी रहे. -श्रीहरि विष्णु और महालक्ष्मी नूतन वर्ष में सुख बरसाएं, विक्रम संवत 2078 की मंगलकामनाएं. -हर क्षण होवै स्वर्णिम सुंदर, चहके महके नव संवत्सर. उक्त संदेशों से फैलाएं अपनों के बीच भारतीय संस्कृति की खुशबू. विक्रम संवत् 2078 की बारम्बार शुभकामनाएं.
चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारणी की करें पूजा, जानिए विधि, भोग और माँ का स्वरूप
जानिए आखिर क्यों गुड़ी पड़वा पर फहराते हैं ध्वज...

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …