आज के समय में लोग पंचांग देखते हैं ताकि शुभ-अशुभ मुहूर्त का ज्ञान हो सके, तो आइए आज हम आपको बताते हैं आज का यानी 4 अप्रैल का पंचांग।
4 अप्रैल का पंचांग-
आज चैत्र माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। इसी के साथ आज पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र है और आज सूर्य उपासना के साथ हनुमान जी की पूजा भी करें। आज अष्टमी व्रत का अनन्त पुण्य है और आप अन्न व फलों का दान करें। आज आप गौशाला में भोजन दान करें क्योंकि इसका बहुत अधिक महत्व है। आज आप किसी मंदिर में भगवान विष्णु जी की विधिवत पूजा करें और चाहे तो श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। आज गायत्री मंत्र के जप करने का अनन्त पुण्य है। आज रविवार का दिन है और आज सूर्य के बीज मंत्र के जप का दिवस है। आज आप शुभ व अशुभ समय का ज्ञान लें।
आज का पंचांग 04 अप्रैल 2021:
दिनांक: 04 अप्रैल 2021
दिवस: रविवार
माह चैत्र, कृष्ण पक्ष
तिथि अष्टमी
सूर्योदय 06:12 am
सूर्यास्त 05:37 pm
नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा
सूर्य राशि मीन
चन्द्र राशि धनु
करण बालव
योग परिघ
शुभ मुहूर्त- अभिजीत 12:01am से12:52pm तक
विजय मुहूर्त– 02:29pm से 03:19pm तक
गोधुली मुहूर्त- 06:25pm से 06:47pm तक
आज राहुकाल – सायंकाल 04:30 बजे से 06 बजे तक रहेगा। इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें और न ही कोई मंगल कार्य आरंभ करना चाहिए।