राशि के अनुसार होलिका दहन करने से दूर होगी समस्याएं, धन और व्यापार में मिलेगा लाभ

होलिका दहन पर हर प्रकार की बुराईयों का भी दहन किया जाता है. होलिका दहन पर की जाने वाली पूजा जीवन में आने वाली कई प्रकार की कठिनाइयों को दूर करती है. जिन लोगों के जीवन में धन, कर्ज, रोग, करियर और बिजनेस से जुड़ी परेशानियां बनी हुई हैं, वे होलिका दहन के दौरान इन बातों का विशेष ध्यान रखें.
पंचांग के अनुसार होलिका दहन इस वर्ष 28 मार्च को किया जाएगा. इस दिन फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि रहेगी. ग्रहों की बात करें तो देव गुरु बृहस्पति मकर राशि में शनिदेव के साथ रहेगा. वहीं ग्रहों के अधिपति सूर्य देव मीन राशि में सुख सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र के साथ विराजमान रहेंगे. हालिका दहन के बाद यानि 29 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी. होलिका दहन राशि के अनुसार शुभ मुहूर्त में करने से शुभ फलों की प्राप्ति की जा सकती है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त पंचांग के अनुसार होलिका दहन का मुहूर्त 28 मार्च को शाम 18 बजकर 37 मिनट से रात्रि 20 बजकर 56 मिनट तक रहेगा यानि 02 घंटे 20 मिनट तब होलिका दहन का मुहूर्त बना हुआ है. इसी मुहूर्त में होलिका दहन करना अत्यंत शुभ है. इस वर्ष होलिका दहन के समय भद्रा नहीं रहेगी. राशि के अनुसार होलिका दहन मेष राशि: जिन लोगों की राशि मेष है, वे होलिका दहन खैर या खादिर की लकड़ी से करें. ऐसा करने से मानसिक परेशानियोंं को दूर करने में मदद मिलेगी. वृष राशि: आपकी राशि में अंगारक योग का निर्माण हो रहा है. मंगल और राहु के साथ आने से यह योग बनता है. वृष राशि वाले गूलर की लकड़ी से होलिका दहन करें. कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर होंगी. मिथुन राशि: होलिका दहन निर्धारित शुभ मुहूर्त में करें. अपामार्ग और गेंहू की बाली से हालिका दहन करें. धन से जुड़ी परेशानियां दूर होंगी. कर्क राशि: जॉब और करियर में शुभ फल प्राप्त करने के लिए कर्क राशि वाले पलाश की लकड़ी से होलिका दहन करें. सिंह राशि: व्यापार से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए सिंह राशि वाले मदार की लकड़ी से होलिका दहन करें. होलिका दहन के समय पितरों को जरूर याद करें. कन्या राशि: कार्यक्षेत्र में यदि बाधाओं का सामना करना पड़ा है तो कन्या राशि के जातक अपामार्ग की लकड़ी से होलिका दहन करें. सभी देवी देवताओं का स्मरण भी करें. तुला राशि: प्रतिद्वंदी यदि परेशानी उत्पन्न कर रहे हैं तो तुला राशि वाले जातक होलिका दहन में गूलर की लकड़ी जलाएं. वृश्चिक राशि: मानसिक परेशानी और भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए खैर की लकड़ी से हालिका दहन करें, लाभ मिलेगा. धनु राशि: उच्च पद की प्राप्ति में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए धनु राशि वाले पीपल की लकड़ी से होलिका दहन करें और भगवान विष्णु की पूजा करें. मकर राशि: शनि और गुरु ग्रह आपकी राशि में गोचर कर रहे हैं. आप पर शनि की साढ़ेसाती भी है. होलिका दहन शमी की लकड़ी से करें. आने वाली परेशानियां दूर होंगी. कुंभ राशि: कर्ज आदि की समस्या से यदि परेशान हैं तो शमी की लकड़ी से होलिका दहन करें. मीन राशि: स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बनी हुई या किसी अन्य प्रकार की बाधा का सामना करना पड़ रहा है तो पीपल की लकड़ी से होलिका दहन करें. पितरों का आभार व्यक्त करें.
मंगलवार के दिन नहीं करना चाहिए ये काम, नहीं तो बढ़ सकती है परेशानियां
क्या है आज का पंचांग, जानिए शुभ-अशुभ मुहूर्त

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …