मंगलवार को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये कार्य, हनुमान जी हो जाते है अप्रसन्न
पंचांग के अनुसार 16 मार्च को मंगलवार का दिन है. इस दिन फाल्गुन मास की तृतीया तिथि है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. ऐसा माना जाता है कि मंगलवार की पूजा से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं. हनुमान जी को संकट मोचक कहा गया है. हनुमान जी भगवान श्रीराम के परम भक्त है. हनुमान जी शिव के अवतार माने गए है. हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलती है.
हनुमान जी की पूजा विधि
हनुमान जी की पूजा मंगलवार और शनिवार के दिन करना विशेष फलदायी माना गया है. हनुमान जी की पूजा विधि पूर्वक करनी चाहिए. ऐसा करने से पूजा का पूर्ण लाभ प्राप्त होता है. मंगलवार के दिन व्रत रखने से भी हनुमान जी का आर्शीवाद प्राप्त होता है. हनुमान जी की पूजा प्रात: काल स्नान करने के बाद आरंभ करनी चाहिए. हनुमान जी की पूजा में स्वच्छता और नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इसके साथ ही इन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए-
हनुमान चालीसा का पाठ हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने करना चाहिए. इसके साथ ही एक पात्र में गंगाजल की कुछ बूंदे जल में मिलाकर रखना चाहिए. पूजा के बाद इस जल को प्रसाद के रूप में ग्रहण करना चाहिए. हनुमान जी की पूजा आरंभ करने से पहले हनुमान जी के सम्मुख चमेली के तेल का दीपक जलाएं.
हनुमान जी मंगलवार को चौला चढ़ाने से अधिक प्रसन्न होते हैं. चौला चढ़ाने के साथ हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाएं. पूजा के समाप्त होने पर इस प्रसाद के रूप में ग्रहण करें और वितरित करें.
इस मंत्र का जाप करें
ॐ श्री हनुमंते नम:
इन कार्यों का न करें
हनुमान जी की पूजा में नियमों को विशेष महत्व है. इस दिन गंदगी से दूर रहना चाहिए. स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें. मन में गलत विचारों का न आने दें. क्रोध और लोभ आदि से दूर रहना चाहिए. इस दिन किसी का अपमान और अनादर नहीं करना चाहिए.