दान के जरिये हम धर्म का पालन करते हैं तथा अपने जिंदगी की सभी परेशानियों से भी निकल सकते हैं। आयु रक्षा एवं सेहत के लिए तो दान को अचूक माना जाता है। जिंदगी की अन्य परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए भी दान का अति खास महत्व है। ग्रहों की पीड़ा से छुटकारा पाने के लिए भी दान करना फलदायी होता है। ज्योतिषविदों के अनुसार, अलग-अलग वस्तुओं के दान से अलग प्रकार की दिक्कतें दूर हो जाती हैं।
दान करने में किन बातों का रखे ध्यान: ज्योतिषी कहते हैं कि बिना सोचे-समझे किसी भी ग्रह का दान न करें, क्योंकि जिस ग्रह का दान किया जाता है उसका असर जीवन से घट जाता है। इसीलिए दान उसी ग्रह का करें जो कुंडली में अशुभ हो। दान हमेशा शुभ भाव तथा श्रद्धा से करें। उसी स्तर की चीजों का दान करें जिस स्तर की चीजों का आप खुद इस्तेमाल करते हों।
किन लग्नों में किन सामानों का दान सर्वश्रेष्ठ:
मेष- सूर्य का दान न करें, मीठी चीजों के दान से बचें
वृष- शनि का दान न करें, लोहा दान न करें
मिथुन- शुक्र का दान न करें, हरी चीजों के दान से बचें
कर्क- चन्द्रमा का दान न करें, सोने के दान से बचें
सिंह- मंगल का दान न करें, भूमि या मिटटी की चीजों के दान से बचें
कन्या- बुध का दान न करें , दूध के दान से बचें
तुला- शनि का और काली चीजों का दान कभी करें
वृश्चिक- मंगल का और पीली चीजों का दान न करें
धनु- सूर्य का और मीठी चीजों का दान कभी न करें
मकर- शुक्र का और तेल का दान न करें
कुम्भ- शनि का और हरी चीजों का दान कभी न करें
मीन- मंगल का और लाल चीजों का दान न करें