इन दिन है बसंत पंचमी, जरूर पढ़े मां शारदा के 11 नाम

हर साल आने वाला बसंत पंचमी का त्यौहार इस साल 16 फरवरी को आने वाला है। इस दिन मां सरस्वती का पूजन किया जाता है। कहते हैं उनके पूजन से विद्या मिलती है और ज्ञान में बढ़त होती है। वैसे माँ सरस्वती के मंत्र और श्लोक का पाठ रोज करना चाहिए लेकिन अगर आप मंत्र और श्लोक नहीं जानते हैं तो आप वसंत पंचमी के दिन इन 11 नामों को 11 बार जप सकते हैं। इससे आपको बड़ा लाभ होगा। आइए आपको बताते हैं मां शारदा के 11 सरल नाम।

मां शारदा के 11 सरल नाम-

1* जय मां शारदा 2* जय मां सरस्वती 3* जय मां भारती 4* जय मां वीणावादिनी 5* जय मां बुद्धिदायिनी 6* जय मां हंससुवाहिनी 7* जय मां वा‍गीश्वरी 8* जय मां कौमुदीप्रयुक्ता

9* जय मां जगत ख्यात्वा 10* जय मां नमो चंद्रकांता 11* जय मां भुवनेश्वरी

कहा जाता है जो भी व्यक्ति इन 11 नामों का जाप करता है उसे यश, विद्या, पराक्रम और बुद्धि मिलती है। इन सभी को पाने के लिए केवल यही 11 नाम पर्याप्त हैं। यह नाम असंभव को संभव बना देते हैं और वसंत पंचमी पर इन नामों का जप अवश्य करना चाहिए। इन नामों का जप करने से बड़े-बड़े लाभ होते हैं।

अपनी राशि के अनुसार भोजन का करें सेवन
आज है पंचमी तिथि, जानिए पंचांग, शुभ और अशुभ मुहूर्त

Check Also

Varuthini Ekadashi के दिन इस तरह करें तुलसी माता की पूजा

 हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2025) का व्रत …