आप सभी को बता दें कि नवरात्र के अवसर पर भक्त देवी की आराधना विभिन्न सुगंधित फूलों से करते हैं. ऐसे में भक्त माता को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग रंगों के फूलों को माता को चढ़ाते हैं और कामना करते हैं कि उनकी मनोकामना माँ के द्वारा सुन ली जाए. ऐसे में जब माँ को उनके प्रिय फूलों की माला चढ़ाई जाए तो भक्त को धन-धान्य और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद में मिलते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि माता को किस रंग के फूल प्रिय है. आपको बता दें कि माँ को लाल रंग के फूल प्रिय है और इसमें भी देवी को सुर्ख लाल रंग का गुड़हल का फूल अतिप्रिय है. जी हाँ, दरअसल ऐसी मानय्ता है कि माता को रक्तवर्णीय गुड़हल का फूल को चढ़ाने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. कहते हैं कि माता को गुड़हल का फूल उचित संख्या में चढ़ाने से कुंडली के ग्रहदोष भी दूर होते हैं.
गुड़हल के फूल में हैं त्रिमूर्ति का वास – आप सभी को बता दें कि गुड़हल के फूल के उपरी भाग में ब्रह्मा, मध्य भाग में विष्णु और नीचे वाले भाग में महेश का वास होता है. जी हाँ, और केवल इतना ही नहीं फूल के अंकुरण वाले भाग में देवी दुर्गा स्वयं वास माना जाता है. आप सभी को बता दें कि देवी भागवत के अनुसार मां दुर्गा को गुड़हल के फूल अतिप्रिय है इस कारण जो भक्त गुड़हल के फूलों की माला माता को समर्पित करता है उसकी सभी मनोकामनाओं पूर्ण होती है. वहीँ अगर अंक ज्योतिष को माने तो माता को समर्पित की जाने वाली माला बनाते समय उसमें फूलों की संख्या का खास ख्याल रखना चाहिए. जी हाँ, तंत्र साधना में गुड़हल के फूलों की उचित संख्या से मंत्रोच्चार करने पर सभी दिक्कतों को दूर किया जा सकता है.
राशि के अनुसार उचित संख्या के फूल – आपको राशि के अनुसार फूल चढ़ाने चाहिए.
* मेष राशिवालों को गुड़हल के 28 फूलों की माला चढ़ाना शुभ होता है.
* वृषभ राशि वालों को 21 फूलों की माला चढ़ाना शुभ होता है.
* मिथुन राशिवालों को 54 फूलों की माला पहनाना शुभ होता है.
* कर्क राशिवालों को 56 फूलों की माला समर्पित करना शुभ होता है.
* सिंह राशिवालों को 108 फूलों की माला अर्पित करना शुभ होता है.
* कन्या राशिवालों को 11 फूलों की माला मां को पहनाना शुभ होता है.
* तुला राशिवालों को 21 फूलों की माला मां को चढ़ाना शुभ होता है.
* वृश्चिक राशिवालों को 18 फूलों की माला समर्पित करना शुभ होता है.
* धनु राशिवालों को 9 फूलों की माला अर्पित करना शुभ होता है.
* मकर राशिवालों को 36 फूलों की माला पहनाना शुभ होता है.
* कुंभ राशिवालों को 5 फूलों की माला पहनाना शुभ होता है.
* मीन राशिवालों को 108 फूलों की माला अर्पित करना शुभ होता है.