जानिए क्यों रखा जाता है करवा चौथ का व्रत

हिंदू धर्म में सालभर में कई तरह के त्यौहार आते हैं और कई त्यौहार ऐसे होते हैं, जब महिलाएं व्रत भी रखती है. ऐसा ही एक त्यौहार होता है करवा चौथ का त्यौहार. हिंदू महिलाओं के लिए यह त्यौहार काफी महत्वपूर्ण होता है. सभी व्रत में इस त्यौहार का काफी महत्व बताया गया है. हालांकि बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि यह व्रत क्यों रखा जाता है ? आइए जानते है इसके बारे में…

करवा चौथ का व्रत क्यों रखा जाता है ?

इस सवाल का जवाब यह है कि महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखती है. विवाहित महिलाएं इस दिन पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति हेतु चंद्र देव की पूजा करती है. छान्दोग्य उपनिषद में इस बात का उल्लेख मिलता है कि चंद्र देव में पुरुष रूपी ब्रह्मा का वास है और उनकी पूजा करने से सभी तरह के पापों से महिलाओं को मुक्ति मिल जाती है.

चन्द्रमा के साथ इनकी भी होती है पूजा…

इस दिन केवल चन्द्र देव की पूजा ही नहीं होती हैं, बल्कि चंद्र देव के साथ तीनों लोकों के स्वामी भगवान शंकर, माता पार्वती, जबकि श्री गणेश और कार्तिकेय की पूजा का भी विधान है.

चाहते हैं पैसे की बारिश, तो इस दिन नारियल से करें ये उपाय
यह है करवाचौथ व्रत की पौराणिक कथा, जानिए इसका महत्व

Check Also

Varuthini Ekadashi के दिन इस तरह करें तुलसी माता की पूजा

 हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2025) का व्रत …