घर पर ही बनाए सुंदर राखियां, इन सामानों की पड़ेगी जरुरत

रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक आ रहा है। हिंदू धर्म में इस त्यौहार का विशेष महत्त्व है। रक्षा बंधन का यह पवित्र त्यौहार भाई-बहन के प्रेम को समर्पित है। इस बार इस त्यौहार में कोरोना का भी असर देखने को मिलेगा और आप इसके चलते ठीक से राखी की खरीदी नहीं कर पाते हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है, हम आपको आज इस लेख में ये बताने जा रहे हैं कि बेहद आसानी के साथ आप घर पर ही कुछ सामानों की मदद से राखी कैसे तैयार कर सकते हैं ?

राखी बनाने के लिए होनी चाहिए ये सामाग्री

– रंग-बिरंगी राखियों के लिए आप रंग-बिरंगे रेशमी धागे खरीद लें।

– राखी में मोतियों को स्थान देना चाहते हैं तो इसके लिए आप छोटे-छोटे मोती भी खरीद लें।

– आपको स्पंज की आवश्यकता भी होगी। अतः इसके लिए आप किसी भी रंग के स्पंज खरीद सकते हैं।

– अब आपको जिस चीज की आवश्यकता पड़ेगी वह है रंग-बिरंगे कागज़।

– अंत में आपके पास फेविकोल या गोंद होना चाहिए।

ये हैं राखी बनाने की विधि 

– राखी बनाने के लिए सर्वप्रथम रेशमी धागे को आपस में गूंथ लें।

– अब आप मोतियों को सुई की सहायता से रेशम के धागे में पिरोइए।

– अगली कड़ी में आपको रेशम के धागे में डाले मोतियों को दोनों छोर में बराबर-बराबर बांटना होगा। वहीं बीच का कुछ स्थान खाली छोड़ दें।

– बीच में छोड़ी गई खाली जगह में अपने मन मुताबिक आकार का स्पंज काटकर चिपकाए।

– अब कागज को भी स्पंज के आकार का ही काटें और गोंद या फेविकोल की मदद से इसे उस पर चिपका दें।

– अब पसंद के मुताबिक, इस पर आप मोतियों को लगा सकते हैं।

– अब अंतिम कड़ी में आपको यह करना है कि जो मोती शुरू में धागे में पिरोये गए थे उन्हें आप स्पंज के पास लेकर आए। अब आपकी राखी बनकर आपके सामने है।

 

राखी से जुड़ें इन 3 सत्य के बारे में कितना जानते हैं आप ?
राखी बांधने के पहले और राखी बांधते समय जरूर करें ये काम

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …