इसे शक्ति की अदभुत भक्ति कहें या भक्त की अदभुत शक्ति। एक भक्त के सपने में देवी मां आती हैं और कहती हैं कि वो हर नवरात्रि दाईं हथेली पर 2 दीप जलाए। भक्त मां के इस आदेश का पालन करते हुए बिना किसी बड़ी तकलीफ के हर नवरात्रि दीप जलाने लगता है। देवी मां की कृपा और भक्त की ऐसी भक्ति हिमाचल प्रदेश के सोलन में देखने को मिली।
सोलन के रोड़ी गांव के रहने वाले देवेंद्र उर्फ बंटी के सपने में देवी ने दर्शन दिए तो उसने भी हाथों में दीप जलाकर व्रत रखने का प्रण कर लिया। गांव के नागेश्वरी माता के मंदिर में देवेंद्र ने अब तक सात नवरात्रों में कठोर तप किया है। हर नवारात्रि के पूरे नौ दिन हथेली पर घी के दीप जलाकर व्रत रखा तो देवेंद्र के नाम की चर्चा दूसरे कई गांव तक होने लगी।
देवेंद्र के इस संकल्प में उसके गांव के लोग भी दीप जलाते रहने में उसका पूरा सहयोग करते हैं। नौ दिन देवेंद्र सिर्फ रात को एक गिलास जूस पीते हैं। देवेंद्र का कहना है कि उन्होंने ये प्रण जनकल्याण के लिए किया है। रोड़ी गांव के प्रधान कृपा राम के मुताबिक देवेंद्र ने आस्था और विश्वास का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया है।