जानिए क्यू भगवान शनि पर चढ़ाया जाता है तिल का तेल

शास्त्रों में कई बातें बताई जाती हैं जो इंसान अगर अपने जीवन में उतार ले तो सफल हो सकता है. ऐसे में शास्त्रों के अनुसार शनिदेव इंसान के कर्मों के आधार पर उन्हें फल देते हैं. जी हाँ, और अगर शनिदेव आपसे नाराज़ हो जाए या आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती चढ़ जाती है जो आपका बुरा समय लेकर आती है. वैसे इस स्थिति में लोग शनिवार के दिन शनिदेव को तेल चढ़ाकर उनकी कृपा प्राप्त करने का प्रयास करते हैं. वहीं बहुत कम लोग जानते हैं कि आखिर शनिदेव को ये तेल क्यों चढ़ाया जाता हैं? जी दरअसल इसके पीछे एक पौराणिक कथा हैं जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

पौराणिक कथा – जब समुद्र पर रामसेतु बांधने का काम चल रहा था, तभी हनुमानजी पर शनि की दशा शुरू हुई थी. ऐसे में राक्षसों द्वारा उस रामसेतु को नुकसान पहुँचाने का खतरा बढ़ गया था. हनुमानजी को अपने बल और कीर्ति के लिए जाना जाता हैं, इसलिए शनिदेव ने खुद उन्हें ग्रह चाल की व्यवस्था के नियम को बताया था. वहीं उस समय रामसेतु के निर्माण का कार्य हनुमानजी के हाथ में ही था इसलिए उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि, ”वे प्रकृति के नियम का आदर करते हैं लेकिन रामसेवा उनके लिए प्राथमिक हैं. इसलिए उन्हें प्रकृति के इस नियम का उल्लंघन करना होगा.”

कहा जाता है हनुमानजी ने शनिदेव के सामने एक बात कही थी. जी दरअसल उन्होंने कहा था कि जब ये राम-काज समाप्त हो जाएगा तो मैं स्वयं आपके पास आकर अपना सम्पूर्ण शरीर आपको सौप दूंगा. हालाँकि शनिदेव ने हनुमानजी के इस बात को सुनने के बाद इसे नकार दिया था. इसके बाद शनिदेव जैसे ही हनुमानजी के शरीर पर हावी हुए तो बजरंगबली ने खुद को विशाल पर्वतों से टकराना शुरू कर दिया. ऐसे में उस समय शनिदेव जिस भी अंग पर हावी होते, हनुमानजी उसी अंग को जोर से पर्वतों से टकरा देते. अंत में शनिदेव बुरी तरह घायल हो गए और उन्होंने हनुमानजी से माफ़ी भी मांगी. कहा जाता है घायल शनिदेव ने जब माफ़ी मांगी तो हनुमानजी ने दया दृष्टि दिखाते हुए उन्हें तिल का तेल दिया. वहीं इस तेल को लगाकर घायल शनिदेव के शरीर को राहत मिली. जिसके बाद से उनपर तिल का तेल चढ़ाया जाने लगा.

भाई लक्ष्मण को प्राण दंड देना हुआ था श्री राम के लिए कठिन, तो उन्होंने किया कुछ ऐसा
इन मंत्रों का शनिवार के दिन करें जाप, मिलेगी शनि दोष से मुक्ति

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …