…इसलिए लक्ष्मी जी दबाती हैं भगवान विष्णु के पैर

नई दिल्ली: आपने हमेशा देखा होगा कि लक्ष्मी जी भगवान विष्णु के पैर दबाया करती है, ऐसा देखकर आपके मन में जानने की लालसा जरूर होती होगी कि आखिर लक्ष्मी जी विष्णु भगवान के पैर क्यों दबाती हैं।

आइये जाने माता लक्ष्मी भगवान विष्णु के पैर क्यों दबाती हैं-

आपको बता दें कि लक्ष्मी श्री विष्णु की माया हैं। वे श्री विष्णु की सहायिका हैं- जगत का पालन करने के अर्थ में। नारी स्वतंत्रता के संदर्भ में इसकी व्याख्या करना भूल है। लक्ष्मी विष्णु की थकान मिटाती हैं, इसीलिए श्री विष्णु स्वयं से पहले उनका नाम लेने का निर्देश देते हैं। यथा- “लक्ष्मीनारायण”। कारण एक-दूसरे का सम्मान करके ही श्रेष्ठ लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है, ऎसा श्रीकृष्ण ने कहा है।

इसलिए बुरी नज़र से बचने के लिए बांधते हैं काला धागा
दिवाली वाले दिन पीपल के पेड़ के नीचे गाड़ दे ये खास चीज, सारी परेशानियी एक झटके में समाप्त

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …