ऊपरी बाधाए जिनसे लोग अन्जान नहीं है इनकी वजह से घर में कई परेशानियां हो जाती है आप के घर में लड़ाई—झगड़े की काफी हदतक वजह भी यहीं ऊपरी बाधाए होती है लेकिन शायद आप नहीं जानती की आप के घर में ही एक एसी चीज है जिसके जरिए आप काफी हद तक इस परेशानी से छुटकारा पा सकते है नमक आप की रसोर्इ् का मास्टर ही नहीं है बल्की इसके जरिए आप ऊपरी बाधाओं से छुटकारा भी पा सकते है आईए जानें किस तरह नमक से करें उपयोग।
1-साबुत नमक के डर से किसी भी तरह की अशुभता घर में प्रवेश नहीं कर सकती।
2-वॉशरूम घर का वह हिस्सा है, जहां नकारात्मक शक्तियां अधिक बलवान होती हैं। टायलेट में कांच के बाऊल में क्रिस्टल साल्ट (दरदरा नमक) भर कर रखें, 15 दिन बाद बदल दें, पहला टायलेट के सिंक में डाल दें।
3-घर की नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने के लिए पोछा लगाते वक्त पानी में थोड़ा सा नमक मिला लें।
4-नीम की पत्तियों को जलाकर घर में धुंआ करने से वास्तुदोष और निगेटिविटी का नाश होता है।
5-कपूर और लौंग को जलाकर उसका धुंआ पूरे घर में करने से रोग और निषेधात्मकता का नाश होता है।
6-सुबह के समय सूरज की किरणों का घर में आना बहुत फायदेमंद होता है।
7-ध्यान रखें- जब कभी भी घर में नमक को यूज करें, उसे गिराएं नहीं। नमक का गिरना अशुभता का संचार करता है।