इस मंदिर में नहीं है दानपेटी, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से होती है भेंट !!

भगवान के पास सब चिंताओं से खाली होकर जाने की बात तो आपने शास्त्रों में पढ़ी होगी किन्तु अब आप भगवान के मंदिर में खाली जेब भी जा सकते हैं। वास्तविकता में एक ऐसा मंदिर है जहां कोई नकद भेंट नहीं चढ़ाई जाती और यह पूरी तरह से कैशलेस है।
यहां नहीं है दानपेटी:
यह अनूठा मंदिर है भरूच शहर स्थित गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेट (जीएनएफसी) की टाउनशिप में। मंदिर का नाम है जन विकास मंदिर और इसका प्रबंधन कम्युनिटी डेवलपमेंट चैरिटी ट्रस्ट करता है। जीएनएफसी के अतिरिक्त महाप्रबंधक आर सी जोशी ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले यह मंदिर कैशलेस हुआ।
टाउनशिप ही है कैशलेस:
जीएनएफसी की पूरी टाउनशिप ही कैशलेस है। उन्होंने बताया कि यहां आने वाले श्रद्धालु एवं दर्शनार्थी यदि भेंट चढ़ाना चाहते हैं तो वे पुजारी के पास मौजूद पीएसओ मशीन की मदद से क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिये भेंट की राशि को मंदिर के बैंक खातें में डलवा देते हैं।
मुश्किलों से बचना है तो तुरंत हटा दें दक्षिण दिशा में रखी ये वस्‍तुएं
ऐसी लड़कियां अपने पति के लिए लेकर आती है दुर्भाग्य, ये खबर जान के आप कहेंगे भगवान बचाए..

Check Also

बुध पूर्णिमा की रात करें ये दुर्लभ उपाय, दूर होंगे जीवन के सभी रोग-दोष

बुद्ध पूर्णिमा की रात ध्यान और प्रार्थना का विशेष महत्व है। इस साल यह तिथि …