जब नौकरी के समय पर प्रमोशन मिलने से अपने काम करने की नई ऊर्जा मिलती है। सभी को नौकरी में प्रमोशन व सैलरी में इंक्रिमेंट की उम्मीद होती है। अगर आप के पास अच्छी नौकरी है लेकिन समय पर प्रमोशन और वेतन वृद्धि नहीं मिल रही है तो इनके कारण व्यक्ति मानसिक तनाव में घिरा रहता है।
–नौकरी में प्रमोशन के लिए ऑफिश के लिए निकलने के पहले अपने साथ थोड़ा सा आटा और गुड़ लेकर जाएं। रास्ते में जहां भी गाय दिखें उसे आटा और गुड़ खिला दें।
–नौकरी में प्रमोशन के लिए शनिवार के दिन मंदिर में दिपक जलाकर शनि की विधिवत पूजन करें। इसके बाद शनि मंदिर में जा कर शनि देव को तेल चढाएं।
–रोज सूर्य को जल अर्पित करें। सूर्य को जल तांबे के लोटे से चढ़ाएं, इसके साथ ही जल में लाल मिर्ची के दाने भी डालें।
–रोज जब भी नौकरी के लिए जाने से पहले पैर धोकर पिसी हल्दी को बहते पानी में बहाएं।
–मंगलवार को शुभ मुहूर्त में हनुमानजी का सफेद रंग का चित्र घर लेकर आएं और जिस दिशा में आप सिर रखकर सोते हैं ठीक उसके सामने वाली दीवार पर हनुमानजी का फोटो लगा दें।