जीवन में कभी कभी लगभग सभी को कर्ज लेने की जरूरत पड़ती है जो की सामान्य है| पर कभी कभी यह लिया हुआ कर्ज हमारे जान का जंजाल बन जाता है| लोग कभी कभी इसके चक्रव्यूह में फास जाते है और निकलना मुश्किल हो लता है|कर्ज लेने वाले दिन से ही इसे चुकाने की चिंता शुरू हो जाती हैं| वैसे तो व्यापार करने वाले लोगो और कृषि करने वाले सामान्य रूप से कर्ज लेते रहते हैं और चुकाते रहते हैं| पर जब बात आती हे सामान्य गृहस्थ इन्सान की तो वो एकबार इस कर्ज के चक्कर में फास जाता हैं तो बहुत समय तक इस कर्ज को चुकाने के लिए जूझता रहता हैं|अगर आपका मन साफ हे तो भगवान की कृपा से जल्द ही आप का कर्ज चुकता हो जाता हैं |
हम यह पर इस मुश्किल समस्या के समाधान के लिए और कर्ज से मुक्ति के लिए तीन सरल और अचूक उपाय बताएँगे जो आपको जरूर ही राहत दिलाएगा|ऐसा अक्सर देखा जाता है की हर किसी व्यक्ति को कुछ न कुछ कारण से कर्ज लेना ही पड़ता हैं|
1.इस उपाय के लिए आपको सबसे पहले एक नारियल लेना है और इसके बाद एक रक्षा सूत्र जो की पके परिवार के सबसे लम्बे व्यक्ति के नाप का होना चाहिए और रोली लेना है जो देशी घी में भीगा हुआ हो अब इस रोली से आपको इस नारियल पर स्वास्तिक बनाकर उस रक्षा सूत्र को उसपर लपेटना है और लपेटते हुए ये कामना करना है की आपके ऊपर के सभी कर्ज जल्द से जल्द दूर हो जाएँ इसके बाद इस नारियल को स्वच्छ जल में प्रवाहित करना है |इस बात का ध्यान रखें की इस टोटके को आपको मंगलवार के दिन करना है .
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन पूजा, दान, होम और जप आदि करना चाहिए। प्रतिदिन हनुमान अष्टक का पाठ करें। अगर संभव न हो तो प्रत्येक मंगलवार सात बार हनुमान अष्टक का पाठ करें। ऋण की किश्तें मंगलवार के दिन ही दें ऐसा करने से ऋण जल्दी खत्म होता है
2.हफ्ते में हर सोमवार को सुबह जल्दी उठके भगवान शिव पर जल चढ़ाये और दीपक जलाए| प्रदोष के दिन निरंकार उपवास करना चाहिए| इससे आपको जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी|
3.यदि आपकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति ख़राब होने के वजह से आर्थिक तंगी आई हैं और कर्ज भी नहीं चूका पा रहे हैं तो शीघ्र ही उस ग्रह की शांति का प्रयास करे|
तो ये थे जल्द ही कर्ज मुक्ति पाने के कुछ अचूक उपाय- जरूर आजमाए| इसके अलावा आप ऋणमोचन मंगल स्तोत्र का पाठ भी करे| आपको जरूर कर्ज से राहत मिलेगी और जीवन में कभी इन समस्याओ का सामना नहीं करना पड़ेगा| तो आज से ही इन उपाय को आजमाना शुरू कर दे और जीवन की मुश्किलों से आराम पाए|
इन सभी टोटको को करने के बावजूद भी यदि आपको कर्ज लेने की जरूरत पड़ ही जाती है तो आप इस बात का ध्यान रखे की कर्ज हमेशा बुधवार के दिन ही लेना चाहिए और मंगलवार के दिन भूल कर भी किसी से कर्ज ना ले और यदि आपने पहले से ही कर्ज ले रखा है तो उसे आप मंगलवार के दिन ही चुकाएं क्योंकि हमारा पहला उपाय मंगलवार से ही सम्बन्धित है |