गणेश चतुर्थी 2 सितंबर को है, जानिए कब है स्थापना मुहूर्त

आप सभी जानते ही हैं कि जन्माष्टमी के बाद सभी गणेश जी को अपने घर लाने के लिए उत्सुक हैं. ऐसे में इस बार गणेश चतुर्थी 2 सितंबर को आ रही है. जी हाँ, विघ्नों के हरने वाले देवता प्रथम पूज्य पार्वतीपुत्र, शिवपुत्र, गजानन श्री गणेश की आराधना जो भक्त करता है, उसको आने वाले विघ्नों से मुक्ति मिल जाती है और वह विघ्नों से दूर हो जाता है.

ऐसे में भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से भाद्रपद चतुर्दशी तक अर्थात गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक गणेशजी की विशेष आराधना करते हैं. इसी के साथ गणेश चतुर्थी को भगवान गणेशजी की स्थापना करने का विधान है जो विशेष मुहूर्त में करना उचित माना जाता है. ऐसे में इस साल गणेश चतुर्थी 2 सितंबर को आ रही है और आज हम आपको बताने जा रहे हैं किस मुहूर्त में गणेशजी की स्थापना करना है.

चौघड़िया अनुसार –

अमृत चौघड़िया- प्रात: 6.10 से 7.44 तक.

शुभ चौघड़िया- सुबह 9.18 से 10.53 तक.

लाभ चौघड़िया- दोपहर 3.35 से 5.09 तक.

अमृत चौघड़िया- शाम 5.09 से 6.53 तक.

देर रात मुहूर्त- रात्रि 11.01 से 12.27 तक.

लग्नानुसार गणेश स्थापना मुहूर्त- 

सिंह लग्न- प्रात: 5.03 से 07.12 तक.

कन्या लग्न- सुबह 7.12 से 9.16 तक.

धनु लग्न- दोपहर 1.47 से 3.53 तक.

कुंभ लग्न- शाम 5.40 से 7.09 तक.

मेष लग्न- रात्रि 8.43 से 10.24 तक.

विशेष- अभिजीत योग दोपहर 12.01 से 12.55 तक.

क्या आप जानते है, सपने बताते हैं सेहत के खतरे...
जानिए कैसे दूर करता है कपूर वास्तुदोष

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …