ऑफिस में नकारात्मक ऊर्जा से बचना चाहते हैं तो इन उपायों को ज़रुर अपनाएं

घर या ऑफिस में हमारे आसपास नकारात्मक ऊर्जा का भी वास होता है. इससे बचने के कई ऐसे उपाय होते हैं, जो हम आसानी से आजमा सकते हैं. अगर आप भी इससे बचना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कौन से उपाय हैं. घर में बैठने के स्थान में थोड़ा-सा फेरबदल कर हम अपने आभामंडल (औरा) को तेजस्वी बनाकर उसका सकारात्मक लाभ पा सकते है. इसके लिए आप भी अपनाएं ये खास और आसान उपाय.

आइए जानते हैं आसान उपाय…

* घर/ऑफिस में आपके कार्यशील हाथ की ओर टेलीफोन रखने से आपको सहायता मिलेगी.

* अपने कार्यशील हाथ की ओर कागजों का ढेर न लगाएं.

* टेबल के नीचे कचरे की टोकरी न रखें, यह आपके धनात्मक प्रभामंडल में व्यवधान डालती है.

* कार्यस्थल में अपने बैठने की कुर्सी के पीछे कोई सामान न रखें.

* आपके पीछे कोई खिड़की न हो इस बात का ख्याल रहे.

* बैठक के कमरे में द्वार के सामने की दीवार पर दो सूरजमुखी के या ट्यूलिप के फूलों का चित्र लगाएं.

* उपहार में आई कैंची अथवा चाकू न रखें. चाहे मायके से ही क्यों न आई हो.

* कैक्टस तथा अन्य कांटे के पौधे घर में न रखें.

* धुले कपड़े पूरी रात घर के बाहर न रखें.

* धुलने के लिए खोले हुए कपड़े इधर-उधर न डालें, व्यवस्थित किसी स्थान पर ढंक कर रखें.

* कमरों के द्वार के सामने बिस्तर न लगाएं.

* द्वार के सामने खाली दीवार हो तो कांच के कटोरे को ताजे फूलों से भरकर रखें.

* जूतों के रखने का स्थान घर के प्रमुख व्यक्ति के कद का एक चौथाई हो, उदाहरण के तौर पर 6 फुट के व्यक्ति (घर का प्रमुख) के घर में जूते-चप्पल रखने का स्थल डेढ़ फुट से ऊंचा न हो.

जूतों के साथ घर में प्रवेश करना पड़ सकता है आपकी सेहत के लिए मंहगा
मरी हुई छिपकली को देख लिया तो होगा ये अपशकुन

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …