हमारे घर का सबसे मत्वपूर्ण हिस्सा किचन होता है जंहा हम अपने पूरे परिवार के सदस्यों की ख़ुशी के मुताबिक उनकी पसंदीदा चीजें बनाते है, लेकिन क्या आप जानते है कि घर में बीमारियों और परेशानियों का कारण किचन से जुड़े वास्तुदोष हो सकते हैं.
जी हां वास्तु के मुताबिक अगर आप गलत दिशा में मुंह करके खाना बनाती है तो आपके और आपके परिवार को भारी नुकसान हो सकता है. वास्तुशास्त्र के मुताबिक उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ मुंह करके खाना पकाने से घर में भारी नुकसान होता है यही नहीं बल्कि इससे घर में लड़ाई-झगड़े भी हो सकते है.
वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि उत्तर दिशा की ओर मुंह कर के खाना बनाने से बिजनेस में कमी आती है और घर में पैसे को कमी आती है. वहीं जो महिलाएं दक्षिण दिशा की तरफ चेहरा करके खाना बनाती है वह अक्सर परेशान रहती है. इसके अलावा जो महिलाएं पश्चिम दिशा की तरफ चेहरा करके खाना बनाती है वह अधिक बीमार रहती है, उन्हें बार-बार डॉक्टर के चक्कर लगाने पड़ते हैं. अगर आप पूरब दिशा की ओर मुंह करके खाना बनाती है तो आपके लिए ये बहुत ही अच्छा है इससे आपके घर में सुख-शांति रहेगी और बीमारियों से दूर रहेंगे.