पीपल के पेड़ से पाए शनिदेव की कृपा

पीपल को हिन्दू धर्म में सबसे पूजनीय वृक्ष माना गया है.हिंदू धर्म के अनुसार इसके पत्ते-पत्ते में देवता का वास रहता है. पीपल के पेड़ की पूजा से हमारी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

1-पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने व पूजन और परिक्रमा करने से सभी कामनाओं की पूर्ति होती  है. पीपल  के पेड़ की पूजा से सुख संपत्ति, धन-धान्य, ऐश्वर्य, संतान सुख व सौभाग्य की प्राप्ति होती है. अमावस्या और शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करने से परेशानिया दूर होती हैं.

2-अगर शनिदेव की साढ़ेसाती से परेशान है तो पीपल के पेड़ की हर शनिवार को दूध, जल, शक्कर, शहद, काले तिल, गंगा जल और गुड़ इन सभी चीजों को जल में मिलाकर पीपल के पेड़ को अर्पित करे.फिर आटे का दिया जलाकर उसमें सरसों का तेल, एक कील ग्यारह साबुत उड़द  के दानो के साथ मिलाकर धूप दीप क साथ आर्पित करें. बायें हाथ से पीपल के वृक्ष की जड़ को स्पर्श कर अपने माथें में लगायें व 11 बार परिक्रमा करें. यह उपाय करने से कुछ समय पश्चात आपको शनिदेव की कृपा मिलने लगेगी.

लव बर्ड बढ़ाते है पति पत्नी के बीच का प्यार
जानिए क्या है माथे पर तिलक लगाने का सही कारण

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …