दशा माता पर्व पर जरूर करें माँ की यह आरती

आप सभी को बता दें कि इस बार दशा माता का पर्व यानी दशा माता व्रत 30 मार्च को है. ऐसे में इस दिन लोग व्रत के साथ ही माता की आरती भी करते हैं क्योंकि आरती करने से बहुत बड़ा लाभ मिलता है और सभी काम आसानी से बन जाते हैं. कहा जाता है दशा माता की आरती  दशा माता के पूजन के समय गाई जाती है. कहते हैं भक्तिभाव से आरती गाने से पूजा में रही भूल चूक की पूर्ती हो जाती है और उनकी आरती करने से सभी दोष दूर हो जाते हैं. तो आइए जानते हैं आज दशामाता की वह आरती जो आपको बहुत बड़ा लाभ देंगे.

आरती श्री दशामाता की- 

जय सत -चित्त आनन्द दाता की । ।

भय भंजनि अरु दशा सुधारिणी ।

पाप -ताप -कलि कलुष विदारणी ।

शुभ्र   लोक   में   सदा  विहारिणी । ।

जय   पालिनि   दीन   जनन  की ।

आरती  श्री  दशामाता  की  । ।

अखिल विश्व -आनन्द विधायिनी।

मंगलमयी    सुमंगल    दायिनी ।

जय   पावन  प्रेम  प्रदायिनी ।

अमिय -राग -रस रंगरली की ।

आरती  श्री  दशामाता   की  । ।

नित्यानन्द  भयो  आह्लदिनी ।

आनंद घन आनन्द प्रसाधिनि ।

रसमयि रसमय मन उन्मादिनि ।

सरस कमलिनी विष्णुआली की ।

आरती  श्री  दशामाता की  । ।

दशामाता व्रत की, जानिए इसकी प्रामाणिक कथा
इस नवरात्र बन रहा है ऐसा योग कि हर मनोकामना होगी पूरी

Check Also

Varuthini Ekadashi के दिन इस तरह करें तुलसी माता की पूजा

 हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2025) का व्रत …