आज हम आपको बताएंगे मंगलवार के दिन किए जाने वाले कुछ खास उपाय, जो आपके जीवन को सुखी रखने में सहायक हो सकते हैं, तो जानते हैं मंगलवार के खास उपाय।
1. मंगलवार का दिन विशेष रूप से हनुमानजी का होता है। इस दिन आप हनुमान चालीसा का पाठ करें। ये आपकी बाधाओं को दूर करेगा।
2. अगर आप शत्रुओं से परेशान हैं तो आप बजरंग बाण का पाठ कर सकते हैं।
3. इसके अलावा मंगलवार का शुभ रंग लाल होता है तो इस दिन आप खासतौर से लाल या गुलाबी रंग के कपड़े पहनें तो यह दिन आपके लिए शुभ फलदायी होगा।
4. महीने में किसी एक मंगलवार या हो सके तो हर मंगलवार मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की सेवा करने से आपका मानसिक तनाव हमेशा के लिए दूर हो जाएगा।
5. अगर आय में बरकत चाहते हैं तो मंगलवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद बड़ के पेड़ का एक पत्ता तोड़ें और इसे साफ-स्वच्छ पानी से धो लें। अब इस पत्ते को कुछ देर हनुमानजी की प्रतिमा के सामने रखें और इसके बाद इस पर केसर से ‘श्रीराम’ लिखें। अब इस पत्ते को अपने पर्स में रख लें। इस उपाय से आपके पर्स में बरकत बनी रहेगी।
जब यह पत्ता पूरी तरह से सूख जाए तो इस पत्ते को नदी में प्रवाहित कर दें और इसी प्रकार से एक और पत्ता अभिमंत्रित कर अपने पर्स में रख लें।
इन उपायों को करने से आपको बेहद लाभ मिलेगा। लेकिन इन सभी उपायों की असली शक्ति आपके विश्वास में है, तो विश्वास अवश्य रखें।