13 मार्च 2019 के शुभ मुहूर्त

आज आपका दिन मंगलमयी रहे, यही शुभकामना है। ‘वेबदुनिया’ प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर ‘वेबदुनिया’ आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।
प्रस्तुत है आज के मुहूर्त
शुभ विक्रम संवत- 2075, अयन- उत्तरायन, मास- फाल्गुन, पक्ष- शुक्ल, हिजरी सन्- 1440, मु. मास- रज्जब, तारीख- 5।

दिवस तिथि- सप्तमी।दिवस नक्षत्र- रोहिणी।
शुभ समय- सुबह 6.00 से 9.00 तथा 10.30 से दोपहर 12.00 बजे तक।
दिशाशूल- उत्तर।
सुझाव- मिठाई खाकर तथा गणेशजी को प्रणाम कर घर से निकलें।

होली से जुड़ी 10 रोचक बातें, क्या नाम था पहले होली का
जानिए इस हफ्ते के त्यौहार और व्रत

Check Also

Varuthini Ekadashi के दिन इस तरह करें तुलसी माता की पूजा

 हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2025) का व्रत …