ऐसे करें मां गंगा की आरती, होगी मोक्ष की प्राप्ति

ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार (Ganga Dussehra 2024) बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस साल यह 16 जून 2024 को मनाया जाएगा। इसके अलावा इस शुभ अवसर पर गंगा आरती करने से सभी कार्य सफल होते हैं। साथ ही जीवन में खुशहाली आती है तो चलिए यहां पढ़ते हैं –

गंगा दशहरा का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। इस दिन देवी गंगा की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन गंगा माता की पूजा करने से पापों का नाश होता है। साथ ही जीवन में सुख-शांति और अपार धन की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार (Ganga Dussehra 2024) बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।

इस साल यह 16 जून, 2024 को मनाया जाएगा। इसके अलावा इस शुभ अवसर पर ‘गंगा आरती’ करने से सभी कार्य सफल होते हैं।

॥ श्री गंगा मैया आरती ॥

नमामि गंगे ! तव पाद पंकजम्,

सुरासुरैः वंदित दिव्य रूपम् ।

भक्तिम् मुक्तिं च ददासि नित्यं,

भावानुसारेण सदा नराणाम् ॥

हर हर गंगे, जय माँ गंगे,

हर हर गंगे, जय माँ गंगे ॥

ॐ जय गंगे माता,

श्री जय गंगे माता ।

जो नर तुमको ध्याता,

मनवांछित फल पाता ॥

चंद्र सी जोत तुम्हारी,

जल निर्मल आता ।

शरण पडें जो तेरी,

सो नर तर जाता ॥

॥ ॐ जय गंगे माता..॥

पुत्र सगर के तारे,

सब जग को ज्ञाता ।

कृपा दृष्टि तुम्हारी,

त्रिभुवन सुख दाता ॥

॥ ॐ जय गंगे माता..॥

एक ही बार जो तेरी,

शारणागति आता ।

यम की त्रास मिटा कर,

परमगति पाता ॥

॥ ॐ जय गंगे माता..॥

आरती मात तुम्हारी,

जो जन नित्य गाता ।

दास वही सहज में,

मुक्त्ति को पाता ॥

॥ ॐ जय गंगे माता..॥

ॐ जय गंगे माता,

श्री जय गंगे माता ।

जो नर तुमको ध्याता,

मनवांछित फल पाता ॥

ॐ जय गंगे माता,

श्री जय गंगे माता ।

इस दिन शुरू हो रहा है आषाढ़ माह, जानें इसका धार्मिक महत्व
निर्जला एकादशी के दिन नहीं करने चाहिए ये काम

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …