हर वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को नरसिंह जयंती मनाई जाती है। भगवान विष्णु ने अपने परम भक्त प्रहलाद को राक्षस हिरण्यकश्यप से बचाने के लिए नरसिंह का अवतार लिया था। मान्यता है कि इस शुभ अवसर पर भगवान नरसिंह की पूजा और व्रत करने से सभी संकट खत्म होते हैं।
आज यानी 21 मई को नरसिंह जयंती मनाई जा रही है। जगत के पालनहार भगवान विष्णु ने प्रहलाद की रक्षा के लिए नरसिंह अवतार लिया था और हिरण्यकश्यप का वध किया। प्रत्येक वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरसिंह जयंती मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता है कि भगवान नरसिंह की पूजा और व्रत करने से सभी संकट खत्म होते हैं और जातक की दुर्घटना से रक्षा होती है। आइए जानते हैं नरसिंह जयंती का शुभ मुहूर्त और व्रत पारण का समय।
नरसिंह जयंती 2024 शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ 21 मई को शाम 05 बजकर 39 मिनट पर होगा और वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 22 मई को शाम 06 बजकर 47 मिनट पर होगा। ऐसे में नरसिंह जयंती 21 मई को मनाई जाएगी। भगवान नरसिंह की पूजा 21 मई को शाम 04 बजकर 24 मिनट से लेकर 07 बजकर 09 मिनट तक कर सकते हैं।
नरसिंह जयंती 2024 व्रत पारण समय
नरसिंह जयंती का व्रत भी किया जाता है। व्रत का पारण 22 मई को सूर्योदय के बाद और दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से पहले ही कर लें।
नरसिंह जयंती उपाय
नरसिंह जयंती की पूजा के दौरान तीन दीपक जलाएं और भगवान नरसिंह को लाल फूल अर्पित करें। इसके बाद सच्चे मन से लक्ष्मी नृसिंह स्तोत्र का पाठ करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से कर्ज से छुटकारा मिलता है।