बच्चों को उपहार देते समय ध्यान रखें ये बातें

 वास्तु शास्त्र को हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। बच्चों को उपहार देते समय अगर आप कुछ वास्तु नियमों का ध्यान रखते हैं तो इससे बच्चों को खुशी के साथ-साथ इसके लाभ भी मिलते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार, बच्चों को क्या गिफ्ट देना बेहतर होता है।  

इन बातों का रखें ध्यान

वास्तु शास्त्र में माना गया है कि बच्चों को उसकी आयु के अनुसार ही गिफ्ट देना चाहिए। साथ ही बच्चों को ऐसा उपहार न दें जो लंबे समय तक रखा रहें, क्योंकि इससे नकारात्मकता बढ़ सकती है। जिस कारण बच्चों का मन अशांत रहता है।

न दें ऐसे सॉफ्ट टॉय

अधिकतर लोग बच्चों को उपहार के रूप में सॉफ्ट टॉयज देते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार में माना गया है कि सॉफ्ट टॉयज में बच्चों को हिंसक जानवर जैसे सांप, चीता, शेर आदि नहीं देना चाहिए। इससे बच्चे भी हिंसक प्रवृत्ति के हो सकते हैं और यह उनके विकास में भी बाधा उत्पन्न कर सकता है।  

न दें ऐसे खिलौने

जब भी बच्चों के गिफ्ट की बात आती है, तो हम उन्हें खिलौने देना बेहतर समझते हैं। वास्तु शास्त्र में माना गया है कि बच्चों को मेटल या प्लास्टिक से बने खिलौने नहीं देने चाहिए। ऐसे खिलौनों से अशुभता बढ़ सकती है। इसके स्थान पर लकड़ी के खिलौने देना ज्यादा बेहतर माना जाता है।

ये उपहार होगा बेहतर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बच्चों को माइंड गेम देना एक बेहतर विकल्प माना जाता है। ये उपहार बच्चों के लिए अच्छा है, क्योंकि इससे उनके दिमाग का विकास तेजी से होता है। साथ ही ऐसे गिफ्ट से सकारात्मकता भी बढ़ती है।

 इस विधि से भगवान सूर्य को दें अर्घ्य
घोड़े की नाल घर में रखने से मिलते हैं कई फायदे

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …