अपनी लाडली के लिए चुनें वैष्णो देवी से प्रेरित ये नाम

हर व्यक्ति अपनी संतान के लिए ऐसा नाम चुनना चाहता है, जो यूनिक हो और उसका खास अर्थ हो। सनातन धर्म में बच्चों के लिए आध्यात्मिक नाम रखना शुभ माना जाता है। ऐसे में यदि आप भी अपनी बेटी के लिए कोई प्यारा और आध्यात्मिक नाम ढूंढ रहे हैं, तो मां वैष्णो देवी से जुड़े कुछ नाम आपकी बेटी के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं।

माता वैष्णो से जुड़े नाम

चित्रा – यदि आपकी बेटी का नाम ‘च’ अक्षर से निकला है, तो आप अपनी बेटी के लिए चित्रा चुन सकते हैं। वैष्‍णो देवी में स्थापित एक पिंड मां सरस्वती का है और माता सरस्वती को चित्रा भी कहा जाता है। यह बहुत ही सुंदर और प्यारा नाम है और इस नाम का चयन करने से आपकी लाडली पर मां सरस्वती का आशीर्वाद बना रहेगा।

वैष्णवी – यह माता वैष्णो देवी के सबसे लोकप्रिय नामों में से एक है। वैष्णवी का अर्थ होता है, भगवान विष्णु की भक्त। ऐसे में यदि आप अपनी नन्ही परी के लिए यह नाम चुनते हैं, तो इससे आपकी बेटी पर वैष्णो देवी के साथ-साथ भगवान विष्णु की भी कृपा बनी रहेगी।

आद्या – आद्या नाम यूनिक होने के साथ-साथ बहुत खास भी है। क्योंकि यह माता वैष्णो देवी का ही एक नाम है, जिसका अर्थ होता है – वह शक्ति जिससे संपूर्ण ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई है।

त्रिकुटा – ​माता वैष्णो माता को त्रिजटा नाम से भी जाना जाता था। ऐसे में आप अपनी बेटी को मां वैष्णो का यह यह यूनिक नाम दे सकते हैं। यह आपकी बेटी के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

आर्य – यह भी माता वैष्णों से ही प्रेरित एक नाम है, जिसका अर्थ होता है – उत्तम, श्रेष्ण और पूज्य। ऐसे में आप अपनी बेटी के लिए यह खास और यूनिक नाम चुन सकते हैं। 

 जानिए रविवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
फुलेरा दूज के दिन न करें ये गलतियां...

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …