सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। यह दिन शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन रात्रि पूजन और जागरण का विशेष महत्व है। यह पर्व भगवान शंकर और देवी पार्वती के मिलन का भी प्रतीक है। ऐसे में जो भक्त इस दिन का उपवास रखते हैं उन्हें मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।
वहीं, ज्योतिष शास्त्र में इस दिन को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन बहुत ही जरूरी है, तो आइए यहां जानते हैं –
महाशिवरात्रि के दिन इन बातों का रखें ध्यान
महाशिवरात्रि पर क्या करें ?
- इस दिन भाव के साथ व्रत का पालन करें।
- इस दिन स्नान के बाद अपने घर और मंदिर को साफ करें, साथ ही गंगाजल छिड़कें।
- घर की उत्तर-पूर्व दिशा में भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित करें।
- शिव जी की पूजा में बेलपत्र, चंदन, धतूरा, भांग और गाय का कच्चा दूध अवश्य शामिल करें।
- जो लोग व्रत का पालन कर रहे हैं, वे तामसिक चीजों से दूर रहें।
- इस दिन किसी का अपमान करने से बचें।
- व्रती मेवे, फल, दूध आदि चीजों का सेवन कर सकते हैं।
- इस दिन पवित्रता का खास ख्याल रखें।
- इस दिन विधि अनुसार शिव परिवार की पूजा करें।
महाशिवरात्रि पर क्या न करें ?
- भगवान शिव की पूजा के दौरान केतकी के फूल और हल्दी का प्रयोग करने से बचें।
- इस दिन प्याज, लहसुन और मसालों के सेवन से दूर रहें।
- इस दिन सरसों का तेल, मसूर दाल और बैंगन से भी बचना चाहिए।
- इनके अलावा इस दिन मांस, अंडे, शराब और तंबाकू का सेवन भी सख्त वर्जित माना गया है।
- यही नहीं इस दिन पैकेट वाले जूस आदि को पीने से बचना चाहिए, क्योंकि इनमें स्वाद बढ़ाने के लिए काफी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जो व्रत में वर्जित होती हैं।