हिंदू धर्म में भगवान कृष्ण और राधा जी को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। फुलेरा दूज का त्योहार मुख्य रूप से भगवान कृष्ण और राधा की पूजा के लिए ही समर्पित माना जाता है। इस विशेष दिन पर कृष्ण-राधा की पूजा करने से साधक को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि प्रेम में सफलता पाने के लिए आप फुलेरा दूज पर क्या उपाय कर सकते हैं।
फुलेरा दूज का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat)
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 11 मार्च को सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर शुरू हो रही है। साथ ही इस तिथि का समापन 12 मार्च 2024 को सुबह 07 बजकर 13 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, फुलेरा दूज 12 मार्च को मनाई जाएगी। इस दौरान राधा-कृष्ण की पूजा का मुहूर्त 12 मार्च को सुबह 09 बजकर 32 मिनट से दोपहर 02 बजे तक रहेगा।
लव लाइफ रहेगी ठीक
अगर आपकी लव लाइफ में कुछ परेशानियां आ रही है, तो फुलेरा दूज के दिन भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी को पीले रंग के फूल और वस्त्र अर्पित करें। भगवान श्री कृष्ण को माखन मिश्री अति प्रिय माना गया है, ऐसे में फुलेरा दूज पर कृष्ण जी को माखन मिश्री का भोग जरूर लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपकी लव लाइफ में प्यार बना रहेगा।
मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी
फुलेरा दूज के दिन राधा-कृष्ण की विधि-विधान से पूजा करें। पूजा के बाद एक साफ कागज लेकर उसमें केसर से उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसे आप जीवनसाथी बनाना चाहते हैं। इसके बाद इस कागज को राधा-रानी के चरणों में अर्पित कर दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से साधक को मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है।