घर में ले आएं ये तीन मूर्तियां, कभी नहीं होना पड़ेगा धन के लिए परेशान…

 कई बार मनुष्य कड़ी मेहनत करने के बाद भी आर्थिक समस्याओं से घिरा रहता है। ऐसे में यदि आप भी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, तो ऐसे में वास्तु शास्त्र में बताई गई यह तीन मूर्तियां घर में रखने से आपकी समस्या का समाधान हो सकता है। आइए जानते हैं कि यह तीन मूर्तियां कौन-सी हैं और इन्हें घर में रखने से क्या लाभ मिल सकते हैं।

मां लक्ष्मी की मूर्ति

सनातन धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। ऐसे में आपको अपने मंदिर में मां लक्ष्मी की मूर्ति जरूर स्थापित करनी चाहिए और रोजाना इनकी पूजा-अर्चना करनी चाहिए। मां लक्ष्मी की कृपा से आप आर्थिक तंगी से उभर सकते हैं। साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। साथ ही मूर्ति रखने समय इस बात का ध्यान रखें कि मां लक्ष्मी की मूर्ति गणपति के दाहिनी ओर होनी चाहिए। 

धन के देवता कुबेर

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कुबेर को धन के देवता के रूप में पूजा जाता है। माना जाता है कि जिस व्यक्ति को कुबेर जी की कृपा होती है, उसे कभी भी पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता। ऐसे में घर में कुबेर जी की मूर्ति भी जरूर रखनी चाहिए। वहीं, वास्तु के अनुसार, लॉकर या तिजोरी में भगवान कुबेर की मूर्ति रखने से व्यक्ति को आर्थिक उन्नति देखने को मिल सकती है। 

गणेश जी की मूर्ति

हिंदू धर्म में गणेश भगवान को प्रथम पूज्य देव माना गया है। उनके आशीर्वाद से कोई भी कार्य निर्विघ्न रूप से पूरा होता है। ऐसे में यदि आप अपने घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करते हैं, तो इससे आपके घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

गुप्त नवरात्र के आखिरी दिन करें सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ
जाने, शिवलिंग पर चढ़ाया प्रसाद खाना चाहिए या नहीं

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …