जाने कैसे बनाए बसंत पंचमी को खास

बसंत पंचमी को शिक्षा का त्योहार माना गया है। यह दिन ज्ञान, बुद्धि और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। हर साल माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार बसंत पंचमी 14 फरवरी को मनाई जाएगी। इस खास अवसर पर लोग सुबह स्नान कर पीले वस्त्र धारण करते हैं और मां सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं। मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से साधक को मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल होती है। यह पर्व देश के अधिकतर राज्यों में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। इस खास अवसर पर लोग बसंत पंचमी की एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मैसेज जिन्हें आप अपने परिवार के सदस्यों, करीबियों और शिक्षकों आदि को भेज कर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

मां तू स्वर की है दाता

तू ही है वर्णों की ज्ञाता

तुझमें ही नवाते हम शीश

हे मां सरस्वती दे हमें अपना आशीष

बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत

प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग

आपको बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

उमंग दिल में और आंखों में है प्यार

खुशियां लेकर आया बसंत का त्योहार

बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

बसंत पंचमी विशेज इन हिंदी

वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में,

मिले मां का आशीर्वाद हर दिन,

मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन।

सरस्वती पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

बसंत पंचमी कोट्स इन हिंदी

मां सरस्वती का बसंत है त्योहार

आपके जीवन में आए सदा बहार

सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार

आपको और आपके परिवार को बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें

दुष्कर्मो को जीवन में वर्जित करें

बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार

बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

बसंत पंचमी व्हाट्सएप स्टेटस इन हिंदी

पीले-पीले सरसों के फूल

पीले उड़े पतंग

रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग

आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग

हैप्पी बसंत पंचमी

बसंत पंचमी मैसेज इन हिंदी

मां सरस्वती का बसंत है त्योहार

आपके जीवन में आए सदा बहार

सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार

पूरे परिवार का हो उद्धार।

बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

मंदिर की घंटी, आरती की थाली

नदी के किनारे सूरज की लाली

जिंदगी में आए खुशियों की बहार

बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

कमल पर विराजमान और हाथ में वीणा लिए हैं मां सरस्वती...
ऐसे मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार, मां सरस्वती देंगी समृद्धि का आशीर्वाद...

Check Also

Varuthini Ekadashi के दिन इस तरह करें तुलसी माता की पूजा

 हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2025) का व्रत …