बसंत पंचमी के दिन क्या करें और क्या न करें? जानें

बसंत पंचमी के पर्व का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस त्योहार को देशभर में बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। बसंत पंचमी माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होती है। इस बार बसंत पंचमी का त्योहार 14 फरवरी को है। इस दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही है, जिससे मां सरस्वती नाराज हो सकती हैं। चलिए जानते हैं कि बसंत पंचमी के दिन क्या करें और क्या न करें।

बसंत पंचमी के दिन क्या करें

  • बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा करने का विधान है। इस दिन विशेषकर विद्यार्थी पढ़ाई में सफलता हासिल करने के लिए मां सरस्वती की पूजा करें।
  • मां सरस्वती को मोदक के लड्डू और मीठे पीले चावल का भोग लगाएं।
  • पीले रंग के वस्त्र धारण करें। क्योंकि मां सरस्वती को पीला रंग बेहद प्रिय है।
  • बसंत पंचमी के दिन पतंग उड़ाने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। इस दिन पतंग उड़ाए।
  • गरीब बच्चों को किताबें और पढ़ाई की चीज दान करें।

बसंत पंचमी के दिन क्या न करें

  • मां सरस्वती को वाणी की देवी माना गया है। इसलिए बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी गलत वाणी नहीं बोलनी चाहिए।
  • बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने के बाद ही कुछ ग्रहण करें। अगर संभव हो तो इस दिन व्रत रखना चाहिए।
  • इसके अलावा प्याज, लहसुन या मांस का सेवन न करें। साथ ही किसी भी तरह का नशा करने से बचें।
  • इस दिन किसी से बातचीत के दौरान झूठ नहीं बोलना चाहिए।
मां सरस्वती को प्रिय हैं ये वस्तुएं
गुप्त नवरात्र पर करें ये उपाय, मिलेगा मां काली का आशीर्वाद...

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …