बेहद खास है मासिक शिवरात्रि का पर्व, जानें

मासिक शिवरात्रि का पर्व भगवान शिव को समर्पित है। हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। इस बार माघ माह में 08 फरवरी को मासिक शिवरात्रि है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ व्रत और पूजा-पाठ करने से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। अविवाहित जातकों की शीघ्र शादी के योग बनने लगते हैं। मासिक शिवरात्रि से संबंधित कुछ विशेष नियम हैं, जिनका पालन करना बेहद आवश्यक है। चलिए जानते हैं मासिक शिवरात्रि के दिन कार्यों को करने से बचना चाहिए।

मासिक शिवरात्रि के दिन न करें ये कार्य

मासिक शिवरात्रि के दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा पंचामृत में भी तुलसी दल को शामिल न करें। इसके अलावा को तिल भी अर्पित नहीं किए जाते।

भगवान शिव की पूजा के दौरान शिवलिंग की कभी भी पूरी परिक्रमा नहीं लगानी चाहिए। परिक्रमा लगाते समय जिस जगह पर दूध बह रहा हो, वहां रुक कर वापस घूमकर परिक्रमा लगाएं।

अगर आप मासिक शिवरात्रि का व्रत कर रहे हैं, तो काले रंग के कपड़े भूलकर भी धारण न करें। ऐसा करना अशुभ होता है।

इसके अलावा इस दिन किसी का अपमान न करें और किसी से बातचीत के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग न करें।

मासिक शिवरात्रि व्रत के दौरान दाल, चावल और गेहूं का दान नहीं करना चाहिए।

मासिक शिवरात्रि 2024 शुभ मुहूर्त

सनातन धर्म में मासिक शिवरात्रि के पर्व का अधिक महत्व है। दैनिक पंचाग के अनुसार, कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ 08 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजकर 17 मिनट से होगा इसके अगले दिन यानी 09 फरवरी 2024 को सुबह 08 बजकर 02 मिनट पर तिथि समाप्त होगी।

मौनी अमावस्या पर कर लें इनमें से कोई एक काम
बुधवार के दिन इस चमत्कारी स्तोत्र का करें पाठ

Check Also

Varuthini Ekadashi के दिन इस तरह करें तुलसी माता की पूजा

 हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2025) का व्रत …