कब है सरस्वती पूजा? उस दिन कर लें यह खास काम!

विद्या की देवी मां सरस्वती की पुजा इस साल 14 फरवरी को मनाई जाएगी.जिसे लेकर देश भर में तैयारी जोर शोर से चल रही है. पूरे देश में विद्यादायिनी,हंसवाहिनी मां सरस्वती की मूर्तियां बनाई जा रही है. इस साल सरस्वती पूजा के दिन रवि योग और रेवती योग का अदभुत संयोग बन रहा है. यह समय अत्यंत शुभ है.इस दौरान कोई भी कार्य करने से सफलता प्राप्त होगी.रवि योग और रेवती नक्षत्र 14 फरवरी को सुबह 10 बजकर 43 मिनट से शुरू होकर 15 फरवरी सुबह 7 बजे तक रहेगा.

गुमला के प्रसिद्ध पुजारी हरिशंकर मिश्रा ने कहा कि वैदिक पंचाग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. इस वर्ष 14 फरवरी दिन बुधवार को मां सरस्वती की पूजा आराधना करने का शुभ योग बन रहा है. इस दिन 4 अति उत्तम शुभ योग बन रहे हैं. रवि योग ,शुभ योग,शुक्ल योग और रवि नक्षत्र. इस समय पूजा पाठ करना अति शुभ माना जाता है.

माघ मास में 4 चीजों को खरीदना लाता है सौभाग्य, जानें इनका महत्व
देश के इस मंदिर के गर्भगृह पर पड़ती है सूर्य की पहली किरण

Check Also

Varuthini Ekadashi के दिन इस तरह करें तुलसी माता की पूजा

 हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2025) का व्रत …