घर के मंदिर में भूलकर भी न रखें ये चीजें

हर व्यक्ति चाहता है कि उसे जीवन में तरक्की मिले, लेकिन हर व्यक्ति को जीवन में किसी न किसी कारण से सफलता प्राप्त नहीं हो पाती है। इंसान को जीवन में सफलता न मिलने की कई वजह होती है। ऐसा कहा जाता है कि वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन न करने से व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अगर आप वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करते हैं, तो जीवन की कई तरह की समस्यायों को दूर कर सकते हैं। खासकर मंदिर से जुड़े सभी नियमों का पालन करना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर में कुछ चीजों को नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से परिवार से सुख-समृद्धि चली जाती है। चलिए जानते हैं कि मंदिर में कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए।

घर के मंदिर से दूर रखें ये चीजें
-मंदिर में शंख रखना बेहद शुभ माना जाता है। शंख को धन की देवी मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। आप इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मंदिर में एक से अधिक शंख न रखें। कहा जाता है कि मंदिर में एक से ज्यादा शंख रखने से इंसान को धन की कमी का सामना करना पड़ता है।

-वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंदिर के नजदीक पूर्वजों और पितरों की तस्वीर भूलकर भी नहीं लगानी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि घर के मंदिर के पास पूर्वजों और पितरों की फोटो लगाने से भगवान का अपमान होता है। आप घर में दक्षिण दिशा में पितरों की तस्वीर लगा सकते हैं।

-घर के मंदिर में माचिस रखने की मनाही है। मान्यता है कि घर के मंदिर में माचिस रखने से घर की शांति भंग होती है। साथ ही इंसान को पारिवारिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

-घर के मंदिर में किसी भी देवी-देवता की पुरानी या फटी फोटो और पुस्तकें नहीं रखनी चाहिए। मान्यता है कि इससे फैमिली में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही मंदिर में मुरझाएं हुए फूल नहीं रखने चाहिए। मान्यता है कि मंदिर में मुरझाएं फूल रखने से इंसान के जीवन में उदासीनता आती है।

 रोजाना करें इस स्तुति का पाठ, दुख-दर्द से मिलेगी निजात
 राममंदिर: 3500 करोड़ की अकूत संपदा के मालिक हैं 'बालक राम'

Check Also

Varuthini Ekadashi के दिन इस तरह करें तुलसी माता की पूजा

 हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2025) का व्रत …