घर की दक्षिण दिशा में भूलकर भी न रखें ये चीजें

वास्तु शास्त्र में हर दिशा का एक विशेष महत्व माना गया है। साथ ही इसमें यह भी बताया गया है कि किस दिशा में घर की किस चीज को रखना चाहिए ताकि व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता उत्पन्न ना हो और सुख-शांति बनी रहे। ऐसे में आइए जानते हैं कि घर की दक्षिण दिशा में किन चीजों को नहीं रखना चाहिए।

अगर आप अपने घर में वास्तु शास्त्र के नियमों का ध्यान रखते हैं तो, निश्चित रूप से जीवन में इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। हिंदू धर्म में दक्षिण दिशा को यम और पितरों की दिशा माना गया है। ऐसे में इस दिशा में चीजों को रखने से पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपको इसका नकारात्मक परिणाम न देखने को मिले।

नहीं मिलता पूजा का फल

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर की दक्षिण दिशा में पूजा घर नहीं होना चाहिए। क्योंकि इस दिशा में पूजा करना शुभ नहीं माना जाता है और न ही व्यक्ति को पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है। ऐसे में पूजा घर को हमेशा इस प्रकार रखना चाहिए कि पूजा करने वाले का मुंह पश्चिम दिशा की ओर हो। 

मिल सकता है अशुभ परिणाम

हिंदू धर्म में पवित्र माने गए तुलसी के पौधे को भूलकर भी घर की दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से तुलसी आपको शुभ फलों के स्थान पर अशुभ परिणाम दे सकती है। जिसका असर व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर भी देखने को मिलता है। इसके स्थान पर तुलसी को रखने की सही दिशा उत्तर या उत्तर-पूर्व मानी गई है।

न रखें ये चीजें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में जूते और चप्पलों को भी नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को पितृ दोष भी लग सकता है। इसके साथ ही दक्षिण दिशा में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान रखने से भी व्यक्ति को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

वास्तु शास्त्र के इन नियमों का करें पालन!
सकट चौथ के दिन इस स्तोत्र का करें पाठ

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …