अप्रैल में आने वाले हैं कौन-कौन से पर्व, देंखे पूरी लिस्ट

अप्रैल का महीना आने वाला है। ऐसे में इस महीने में कई बड़े-बड़े त्यौहार आने वाले है। आप सभी को बता दें कि हिन्दू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन माह अंतिम माह होता है इसके बाद चैत्र का महीना प्रारंभ होता है। ऐसे में इस बार चैत्र माह का प्रारंभ अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 29 मार्च 2021 को प्रारंभ हो रहा है। आप सभी को बता दें कि इस महीने की शुरुआत तो कृष्ण पक्ष के 29 मार्च को प्रारंभ हो जाएगी लेकिन प्रतिपदा से नववर्ष प्रारंभ होने के कारण 13 अप्रैल 2021 से बड़ी नवरात्रि प्रारंभ होगी और इसी दिन गुड़ी पड़वा भी है। तो आइए जानते हैं अप्रैल महीने के पर्व-त्यौहार।

अप्रैल महीने के पर्व-त्यौहार

2 अप्रैल शुक्रवार : रंगपंचमी, गुड फ्राइडे
3 अप्रैल शनिवार : एकनाथ षष्ठी
4 अप्रैल रविवार : भानु सप्तमी, ईष्टर संडे
7 अप्रैल बुधवार : पापमोचिनी एकादशी, पंचक प्रारंभ
9 शुक्रवार अप्रैल : प्रदोष व्रत (कृष्ण), वारुणी योग, हिंगलाज माता जयंती

10 अप्रैल शनिवार : मासिक शिवरात्रि, शिव चतुर्दशी
11। अप्रैल रविवार : श्राद्ध अमावस्या।
12 सोमवार अप्रैल : चैत्र सोमवती अमावस्या, हरिद्वार कुंभ मेला शाही स्नान
13 अप्रैल मंगलवार : चैत्र नवरात्रि, घटस्थापना, उगाडी, गुड़ी पड़वा, नवरोज
14 अप्रैल बुधवार : चेटी चंड, मेष संक्रांति, रमजान माह प्रारंभ, बैशाखी, शाही स्नान, खरमास
15 अप्रैल गुरुवार : सौभाग्य सुंदरी व्रत, मनोरथ तृतीया, गणगोर तीज
16 अप्रैल शुक्रवार : विनायक चतुर्थी, रोहिणी व्रत
19 अप्रैल सोमवार : महानिशा पूजा, पुष्य नक्षत्र

20 अप्रैल मंगलवार : दुर्गाष्टमी, महाष्टमी, पुष्य नक्षत्र
21 अप्रैल बुधवार : राम नवमी, दुर्गा नवमी, जवारे विसर्जन, कुंभ स्नान, रामचरित मानस जयंती
22 अप्रैल गुरुवार : चैत्र नवरात्रि पारणा
23 अप्रैल शुक्रवार : कामदा एकादशी
24 अप्रैल शनिवार : प्रदोष व्रत (शुक्ल), मदन द्वादशी
25 अप्रैल रविवार : महावीर जयंती
26 अप्रैल सोमवार : हाटकेश्वर जयंती
27 अप्रैल मंगलवार : हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा व्रत, हरिद्वार चतुर्थ शाही स्नान
28 अप्रैल बुधवार : आसों दोज, कच्छपावतार, पोडषकारण व्रत पूर्ण आशा द्वितीया, वैशाख
30 अप्रैल शुक्रवार : संकष्टी चतुर्थी

जानिए आखिर क्यों बसौड़े के दिन खाया जाता है बासा भोजन...
होलिका दहन के दिन इस कार्य को करने से झेलनी पड़ेगी धन की हानि, इन बातों का रखे ध्यान

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …