जानिए उन पांच स्थानों के बारे में जहां पर हंसने से व्यक्ति बनता है करोड़ों पाप का भागीदार

हंसना स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना गया है. आज इस बात को ज्योतिष और विज्ञान दोनों स्वीकार कर रहे हैं. इन दोनों के मुताबिक मात्र हंसने से ही व्यक्ति कई तरह की बिमारियों से छुटकारा पा सकता है. लेकिन वहीँ ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक कुछ ऐसे भी स्थान होते हैं जहां पर व्यक्ति को भूलकर भी नहीं हंसना चाहिए. लेकिन फिर भी अगर व्यक्ति इन स्थानों पर हंसता है तो वह करोड़ों पापों का भागीदार बनता है. आइए जानते हैं कि वे कौन-कौन से पांच स्थान हैं जहां पर व्यक्ति को भूलकर भी नहीं हंसना चाहिए.

वे पांच स्थान जहां पर व्यक्ति को नहीं चाहिए हंसना:

श्मशान में नहीं हंसना चाहिएअगर कोई व्यक्ति श्मशान में जाकर हंसता है तो उसका यह हंसना 100 पापों के बराबर माना जाता है. श्मशान में हंसने से उस व्यक्ति के परिवार का भी अपमान माना जाता है जो परिवार शोक में डूबा हुआ है.

अर्थी के पीछे भी कभी नहीं हंसना चाहिएकिसी भी मृतक के शोक यात्रा में जाने पर भी नहीं हंसना चाहिए. ऐसा करने से उस मृतक व्यक्ति का अपमान होता है जिसकी मृत्यु हुई रहती है.

किसी शोकाकुल परिवार के यहां जाने परकिसी शोकाकुल परिवार के यहां जाने पर भी हमें हंसी-ठिठोली से बचना चाहिए. यहां तक कि शोकाकुल परिवार के यहां जाने पर वहां फालतू की बातें या गप्पे भी नहीं मारना चाहिए.

मंदिर में भी नहीं करना चाहिए हंसीठिठोलीहमें किसी मंदिर में भी कभी हंसी-ठिठोली नहीं करना चाहिए. चूंकि मंदिर में हम भगवान से कुछ मांगने के लिए जाते हैं इसलिए मंदिर में शांत मन से भगवान को याद करते हुए प्रार्थना करनी चाहिए.

किसी धार्मिक कथा में जाने परहमें ऐसे स्थान पर भी हंसी-ठिठोली से बचना चाहिए जहां पर भगवान की कथा हो रही हो. कथा में हंसी-ठिठोली करने से जहां हम ज्ञान की बातों से वंचित होते हैं वहीँ दूसरे लोगों को भी इससे तकलीफ होती है.

इस वर्ष मई माह में निकल रहे हैं विवाह के सभी अधिक मुहूर्त, जानिए तिथियां
ऐसा मंदिर जहां मातारानी को होते हैं पीरियड्स, 51 शक्तिपीठों से जुड़ा है यह रहस्य

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …