नवरात्रि में राशि अनुसार करें इन मंत्रों का करे जाप, घर में बनी रहेगी सुख-शांति

शारदीय नवरात्रि में भक्त अपनी राशि के मुताबिक मां नव दुर्गा के अलग-अलग मंत्रों का जाप करें तो माता रानी उनकी सभी इच्छाएं पूरी करती हैं तथा जातक के घर में खुशियां बनी रहती हैं। जानें आपकी राशि के मुताबिक कौन सा मंत्र आपको नवरात्रि पूजा में पढ़ना चाहिए।।।।

वृषभ राशि- ॐ क्रां क्रीं क्रूं कालिका देव्यै नम: ।
मिथुन राशि-ॐ दुं दुर्गायै नम:।
कर्क राशि-ॐ ललिता देव्यै नम: ।
सिंह राशि-ॐ ऐं महासरस्वती देव्यै नम:।
कन्या राशि-ॐ शूल धारिणी देव्यै नम: ।
तुला राशि-ॐ ह्रीं महालक्ष्म्यै नम:।
वृश्चिक राशि-ॐ शक्तिरूपायै नम:। / ॐ क्लीं कामाख्यै नम: ।
धनु राशि-ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ।
मकर राशि-ॐ पां पार्वती देव्यै नम: ।
कुंभ राशि-ॐ पां पार्वती देव्यै नम: ।
मीन राशि-ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं दुर्गा देव्यै नम: ।

इस लेख में दी गई जानकारियां तथा सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं। वही नवरात्री को लेकर हर वर्ष देश में भारी चहल पहल रहती है। वही इस वर्ष कोरोना के कारण वैसा हर्षोल्लास तो नहीं परन्तु माता रानी की पूजा, अर्चना वैसी ही की जाएगी। साथ ही हर साल की तरह इस बार जगह-जगह पंडाल भी नहीं लगाए जाएंगे, किन्तु हम घर में रहकर माता रानी की आराधना कर सकते है। साथ ही ध्यान रहे कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का भी पालन किया जाए।

अक्टूबर माह में आने वाले हैं ये व्रत और प्रमुख त्यौहार
नवरात्र में कन्या पूजन के दौरान इन बातों का रखे ख्याल

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …