जीवन में सुख समृद्धि लेकर आता है नवरात्रि का पर्व

धार्मिक परम्पराओं के चलते नवरात्रि पर्व जो की 17 अक्टूबर 2020 से प्रारम्भ होने जा रहा है, यह पर्व विशेष रूप से माता रानी की पूजा आराधना के लिए मनाया जाता है, नवरात्रि का यह पावन पर्व प्रति वर्ष दो बार मनाया जाता है, यह पर्व साल के चैत्र और क्वार मास मे मनाया जाता है इस पर्व को मनाने के लिए अभी से लोगों ने तैयारीयाँ शुरू कर दी है, लोग साफ सफाई मे जुट गये हे चरों ओर मंदिरो मे साफ सफाई शुरू हो गई है, बहुत से लोग गरबा की तैयारी कर रहे है,  इस पर्व मे गरबा महोत्सव का बड़ा ही महत्व होता हे।

नवरात्रिि के ये नौ दिन बड़े ही महत्वपूर्ण होते है, इन नौ दिनों मे लोग व्रत व बड़े धूम धाम से माँ की आराधना करते है, और माँ के लिए अखंड ज्योति जलाते है लोग माँ की प्रतिमा विराजित कर सारे नियम संयम के साथ दुर्गा पाठ करते है। जिससे उनके जीवन मे सुख शांति व संव्रधी आती है और उनका जीवन हमेशा सुखमय व्यतीत होता है ।

इस त्यौहार का हमारे जीवन मे बहुत अधिक महत्व है, इस पर्व मे लोग अलग-अलग ढंग से व्रत रखते है, कोई मौन व्रत तो कोई बिना भोजन किये माँ की आराधना मे जुटे रहते है नवरात्रि के ये दिन मानव के जीवन मे धन संपदा व शांति लाते हे। हमें भी माँ की आराधन व पूजा पाठ सच्ची श्रद्धा के साथ करना चाहिए इस त्यौहार का हमारे जीवन मे बहुत अधिक महत्व होता है।

अधिक मास में इन मंत्रो के जाप से मिलेगी शान्ति
शक्ति के पर्व से नवरात्रि की होगी शुरुआत, पहले दिन होगा शैलपुत्री की प्रार्थना

Check Also

Varuthini Ekadashi के दिन इस तरह करें तुलसी माता की पूजा

 हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2025) का व्रत …