8 सितंबर 2020, मंगलवार के शुभ मुहूर्त

आज आपका दिन मंगलमयी रहे, यही शुभकामना है। ‘वेबदुनिया’ प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर ‘वेबदुनिया’ आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।
प्रस्तुत हैं आज के मुहूर्त
शुभ विक्रम संवत्- 2077, हिजरी सन्- 1440-41, ईस्वी सन् -2020
अयन- दक्षिणायण
मास- आश्विन (प्रथम)
पक्ष- कृष्ण
संवत्सर नाम- प्रमादी
ऋतु- वर्षा
वार-मंगलवार
तिथि (सूर्योदयकालीन)-षष्ठी
नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-भरणी
योग (सूर्योदयकालीन)- व्यघात
करण (सूर्योदयकालीन)-गरज
लग्न (सूर्योदयकालीन)- सिंह
शुभ समय-10:46 से 1:55, 3:30 5:05 तक
राहु काल- दोप. 3:00 से 4:30 बजे तक
दिशा शूल-उत्तर
योगिनी वास- पश्चिम
गुरु तारा-उदित
शुक्र तारा-उदित
चंद्र स्थिति-वृषभ
व्रत/मुहूर्त-षष्ठी श्राद्ध/ सर्वार्थ सिद्धि योग
यात्रा शकुन- दलिया का सेवन कर यात्रा पर निकलें।
आज का मंत्र-ॐ अं अंगारकाय नम:।
आज का उपाय- किसी विप्र को भोजन कराकर लाल वस्त्र दान करें।
वनस्पति तंत्र उपाय- खैर के वृक्ष में जल चढ़ाएं।
वास्तु अनुसार हाथी की प्रतिमा घर में रखने से क्या होता है..जानिए
जानिए क्या हुआ था जब श्रीकृष्ण को तराजू में तौला गया था

Check Also

Varuthini Ekadashi के दिन इस तरह करें तुलसी माता की पूजा

 हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2025) का व्रत …