हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी का व्रत किया जाता है और इसे डोल ग्यारस भी कहा जाता है. कहते हैं इस व्रत को करने से महायज्ञ के समान फल मिलता है. इसके अलावा इस व्रत को रखने से जीवन से समस्त संकटों, कष्टों का नाश हो जाता है. इसी के साथ व्यक्ति को मृत्यु के उपरांत मोक्ष मिलता है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं आज के दिन किये जाने वाले उपाय के बारे में.
डोल ग्यारस के खास उपाय-
1. कहा जाता है जीवन में आर्थिक लाभ चाहा जाए तो एकादशी के दिन भगवान विष्णु के मंदिर में एक साबुत श्रीफल और सवा सौ ग्राम साबुत बादाम चढ़ा देना चाहिए. इससे लाभ होता है.
2. अगर आपको बार-बार कर्ज लेना पड़ रहा है और आपकी लाख कोशिशों के बाद भी आपका कर्ज चुकता नहीं हो पा रहा है तो आप इस एकादशी के दिन पीपल के पेड़ की जड़ में शक्कर डाल दे. उसके बाद उसी पर जल अर्पित करें. इसके बाद शाम के समय आप पीपल के नीचे दीपक लगा दें लाभ होगा.
3. कहा जाता है इस एकादशी की रात में अपने घर में या किसी विष्णु मंदिर में भगवान श्रीहरि विष्णु के सामने नौ बत्तियों वाला रात भर जलने वाला दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक प्रगति तेजी से होने लगती है. इसके अलावा सारा कर्ज चुटकियों में उतर जाता है. इन सभी से परे व्यक्ति के जीवन में सुख-सौभाग्य आना शुरू हो जाता है.
4. कहा जाता है अगर विवाह नहीं हो रहा है तो इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पीले पुष्पों को अर्पित करना चाहिए. इसके अलावा उन्हें सुगंधित चंदन लगाएं और इसके बाद बेसन की मिठाई का नैवेद्य चढ़ाना चाहिए.
5. कहा जाता है इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पूजन करते समय कुछ सिक्के उनके सामने रख देने चाहिए. वहीँ पूजन के बाद ये सिक्के लाल रेशमी कपड़े में बांधकर अपने पर्स या तिजोरी में हमेशा रख लेना चाहिए. ऐसा करने से धन ही धन आएगा.