हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज मनाया जाता है। आज उत्तर भारत के कई स्थानों पर कजरी तीज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज के दिन सुहागन महिलाएं या विवाह के योग कन्याएं अखंड सौभाग्य की कामना से निर्जला व्रत रखती हैं। विवाहित महिलाएं माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं और उनके पति की लंबी आयु, सुखी जीवन और धन-वैभव का आशीर्वाद मांगती हैं। वहीं, अविवाहित कन्याएं माता से सुयोग्य जीवनसाथी की कामना करती हैं। पूजा के समय माता लक्ष्मी को सुहाग की सामग्री अर्पित की जाती है क्योंकि यह व्रत सुहाग की सुरक्षा से जुड़ा होता है। आज कजरी तीज के अवसर पर आप अपने प्रियजनों, सखियों, सगे-संंबंधियों को बधाई संदेश, कोट्स, इमेजेज, विशेज, फेसबुक और व्हाट्सएप स्टेटस भेजिए।
कजरी तीज 2020 की शुभकामनाएं
1. कजरी तीज का पावन त्योहार है,
सुहागन ने किया सोलह श्रृंगार है,
अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत है,
आप को माता पार्वती का वरदान है,
रहें सदा सुहागन, हमेशा शिव का आशीर्वाद है।
Happy Kajari Teej 2020
2. आज माता पार्वती को चढ़ाएं सुहाग की निशानी,
मन चाहा आशीर्वाद देंगे बाबा औघड़ दानी,
कजरी तीज लाए जीवन में सुख और समृद्धि,
दिन रात हो आपके परिवार की तरक्की।
कजरी तीज 2020 की हार्दिक बधाई।
3. कजरी तीज के पावन पर्व पर,
आपकी मनोकामनाएं पूर्ण हों,
आपकी जोड़ी सदा बनी रहे,
जीवन में खुशियां मिलें,
हर संकट का नाश हो।
कजरी तीज 2020 की अनंत शुभकामनाएं।
4. कजरी तीज पर भोलेनाथ का आशीर्वाद मिले,
आपको माता गौरी का प्यार मिले,
सदा सुहागन रहें आप, खुशहाल परिवार रहे।
आपको और आपके परिवार को कजरी तीज 2020 की बधाई।
5. सुहागनों का जोड़ा बना रहे,
कन्याओं को उनका मनचाहा जीवनसाथी मिले,
निर्जला व्रत कर करें कजरी तीज का पाठ,
घर परिवार सदा रहेगा खुशहाल।
Happy Kajari Teej 2020
6. सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके।
शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
ओम पार्वतीपतये नम:।
ओम नम: शिवाय।
इस कजरी तीज के अवसर पर आप सभी को शिव और शक्ति का अशीर्वाद प्राप्त हो। आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।